Thursday, 27 May 2021

DIARRHEA

          DIARRHEA( डायरिया) 

Diarrhea : डाइजेस्टिव सिस्टम की बीमारी में डायरिया एक भयंकर रोग है जो अक्सर खाने पीने की गड़बड़ी के कारण उत्पन्न होता है इस प्रकार से कहे तो खाना जो है पेट में पूर्ण रूप से डाइजेस्ट नहीं कर पाता है इस वजह से अनडाइजेस्टिव भोजन  के साथ  पानी  का आना  Diarrhea कहलाता है । 

पखाना का अधिक मात्रा में करना ,बार बार आना डायरिया कहलाता है। वास्तविक डायरिया मे  पखाना बहुत अधिक होता है डायरिया की बीमारी पहुंच 5 बर्ष - 6 वर्ष के बच्चों में बहूत  अधिक होता है इस तरह डायरिया किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में  होता है।

 👍  Causes of Diarrhea( डायरिया के कारण)

डायरिया : होने की निम्नलिखित कारण हो सकते हैं 

वायरल इंफेक्शन के कारण हो सकता है ।

बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हो सकता है।

एंटीबायोटिक दवा के साइड इफेक्ट से हो सकता है लिवर की बीमारी के कारण हो सकता है 

कब्ज के लिए लिया गया   बार -बार दवा के सेवन से हो सकता ।

अपने खाने की मात्रा से अधिक भोजन खाने के कारण भी हो सकता है । 

👍 (डायरिया के मुख्य लक्षण क्या-क्या होते हैं) symptoms of diarrhea 

Patient को पतला पैखाना होने के कारण।

बहुत अधिक प्यास लगने के कारण।

कम पेशाब लगने के कारण।

खाने में बासी भोजन को खाने से हो सकता है ।अशुद्ध पानी पीने से हो सकता ।

Patient का ब्लड प्रेशर का कम हो जाना।

Weakness :patient ko कमजोर हो जाना 

वेट कम हो जाना ।

जी घबराना और उल्टी होना ।

पेट में दर्द होना ।

मंडोर हो ना ।

शरीर में पानी की कमी हो जाना(Dehydration)

 यह सारे डायरिया के लक्षण यानी डायरिया होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।

  👍डायरिया की दवा(   madicine of Diarrhea )

Tablet:Nor-TZ(Norfloxacion, Tinindazole and lactic acid bacillus ) सुबह शाम एक गोली

Tablet:Lomoafen plus(loperamide Hydrochloride  2mg,)

सुबह शाम एक गोली

Tablet:zerodol  spas  ( Aceclofeanc and drotaverine Hcl ' अगर पेट में दर्द होता है तो यह दवा दे सकते हो)

Tablet:pantop-  D( अगर वो मिटिंग करता है एवं गैस बनता है तब दवा दे सकते हैं)

TAblet: Acera-D। पेट में तेज जलन हो तो यह दवा दे सकते हैं

इसमें कुछ इंजेक्शन भी दिया जाता है ताकि पीड़ित व्यक्ति को जल्द से जल्द आराम हो ।

Injection: Genticin। 2mL(Gentamicin  80mg)

या इसकी जगह पर दूसरी सुईMikaster(Amikacin    500mg)

इसमें डिहाइड्रेशन कंट्रोल करने के लिए

ORS   Electral  का घोल  काफी फायदेमंद साबित होगा।

यह डायरिया के बारे में विशेष जानकारी दी गई इसका का प्रयोग बहुत ही सतर्कता से करें एवं डॉक्टर का सलाह लेना ना भूलें।

Prevention of viral fever

 सामान्य फीवर के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।    General  fever

भारत के संविधान के बारे में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Constitution of india

Constitution of india-2

Constitution of india-3

Constitution of india-4

No comments:

Post a Comment