👍 Genera fever (साधारण बुखार)
मनुष्य के शरीर का नार्मल तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड होता है पर शरीर के तापमान बढ़ जाने से हमारे शरीर में बदलाव हो जाता है ।यानी शरीर की स्थिति में चेंजिंग आ जाता है तब हमें जरूरत पड़ती है दवा की जो तापमान को कम करके नॉर्मल कर दे।
फिर कारण क्या होता है। तापमान बढ़ने का
Causes
👍infection(Bacterial/viral infection) हो सकता है।
👍Surgical trauma /injury चोट लगने से भी बुखार आ सकता है।
👍Dehydration सी कमजोरी हो जाती है इसके कारण भी हो सकता है।
👍inflammation शरीर में सूजन आने से भी बुखार आ सकता है।
Symptoms
Temperature तापमान का बढ़ जाना
Sweating/ shivering कपकपी
Headache सरदर्द
Loss of Appetite भूख ना लगना
irritability चिड़चिड़ापन होना
Dehydration डीहाइड्रेशन
General weakness , कमजोरी
Muscle aches मसल में दर्द
बुखार कई प्रकार के होते हैं और इनमें लक्षण अलग-अलग होते हैं तो जाहिर है दवा भी अलग-अलग होंगे। यह सामान्य बुखार है जो दो -चार - पांच दिन में ठीक हो जाते हैं हम उनकी दवा के बारे में जानना है।
Treatments
Type 1
1 Tablet : Dolo (paracetamol 650 mg)
सुबह और शाम
2 Satrogyl-O (खाना खाने के बाद ले)
यह दवा 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आधी आधी गोली खिलाए एवं 15 बर्ष से लेकर अधिक उम्र वालों को एक गोली सेवन करें।
प्रथम एवं द्वितीय दवाई का सेवन करें तब भी फीवर ठीक नहीं होता है इन दवाइयों के उपरांत भी तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
दूसरी स्थिति में भी 2 दवाओं को एक साथ सेवन कर सकते हैं पर दोनों दवाइयों में आधे घंटे का गैप हो।
Type2
1 Tablet : Nise( Nimesulide -100mg) सुबह और शाम
2 Tablet: ( paracetamol - 500mg) सुबह दोपहर शाम
इन तीन दवाइयों में बुखार लगने पर किसी एक दवा कीसेवन करे या तीन खुराक दो-तीन दिनों तक ले।
दवा लेते समय विशेष सावधानियां बरतें एव जानकर व्यक्ति की सलाह ले।
NOte: बुखार कई प्रकार के होते हैं लक्षण एवं जांच के माध्यम से बुखार को एक दूसरे से अलग करते हैं जिसका उत्तम पहचान जांच के द्वारा किया जाता है।
👍ऐसी बुखार जिसके साथ कब है सर्दी जुकाम (नाक बह रहा) हो इसे वायरल फीवर कहते हैं।
या CCF कहते हैं। cough, cold , Fever
1, Solvin cold
(Paracetamol, phenylephrine, chlorpheniramine)
यह दवा सुबह शाम ले सकते हैं
दूसरी दवा में आप दो तरह की दवा का यूज कर सकते हैं जो एक ही टेबलेट खानी है 15 वर्ष से ऊपर की व्यक्ति को,
एवं 15 वर्ष से नीचे वाले उम्र को आधी -आधी गोली खानी है ।30 मिनट के अंतराल पर यह दवा 4 से 5 दिन तक ले सकते हैं आपके फीवर के मुताबिक ना ठीक होने पर आप कोई अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।
Tablet: Teczine -10 (Levocitrizine) सुबह एक गोली मात्र
Tablet : calpol (paracetamol। 500mg) सुबह शाम एक गोली।
👍वोमिटिंग हो और कफ की स्थिति में दवा कुछ इस तरह भी ले सकते हैं।
1 Type
1 Tablet: Dolo। (paracetamol)
2 Tablet :Domstal (Domperidone)
इन दवाइयों को एक आधे घंटे के अंतराल में के साथ दो-तीन दिन तक लगातार ले सकते हैं । सुबह -शाम
Type 2
Tablet : periset MD( ondasetron)+
Tablet. Zenflox oz (ofloxacin and ornidazole)
15 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को आधी -आधी गोली आधे घंटे के अंतराल पर ले। 15 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति को एक-एक गोली आधे घंटे के अंतराल पर ले यह दवाइयां 3 से 4 दिन तक ले सकते हैं अगर आपका फीवर ठीक नहीं होता तो तुरंत के अस्पताल से संपर्क करें।
हेल्थ संबंधी विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को होने वाले दिल दहला देने वाली ब्लैक फंगस एवं व्हाइट फंगस के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
वायरल फीवर से बचाव के उपाय के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment