Black Fungus की बढ़ती संक्रमण का मामला
कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों में ब्लैक pankj संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। यह बीमारी पिछले 40 से 45 दिनों में यह समस्या तेजी से बढ़ी है इस तरह की बीमारियों में लोगों अपनी आंखें गवा देते हैं ।साथ ही मौत का अनुपात भी बढ़ता जा रहा है यह वायरस कई वर्षों से मौजूद थे पर कोविड-19 से होने वाले संक्रमित व्यक्तियों में चीन व्यक्ति का शुगर लेवल बढ़ा हुआ है और इम्यूनिटी कमजोर है वह इस रोग की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं ।ब्लैक Fungus यानि म्यूकर मथकोशिश नामक वायरस सेे फैलता फैलता है जो Fungus का ही एक उदाहरण है ।
Black fungus कोरोन की तरह संक्रमण फैलाने वाले बीमारी नहीं है यह वर्तमान में कई राज में तेजी से बढ़े हैं जिसमें महाराष्ट्र गुजरात एमपी पंजाब छत्तीसगढ़ी इत्यादि राज्यों में बीमारी मिला है ।यह Rog करोना संक्रमण रोगियों में 10 से 25 दिनों के भीतर फैलता है और यह किसी शुगर से संक्रमित व्यक्तियों में और तेजी से शिकार करता है l यह बीमारी जीन रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है ।उस व्यक्ति में बीमारी होने के चांस बढ़ जाते हैं ब्लैक Fungus संक्रमण की शुरुआत नाक के माध्यम से साइनस के लक्षण के रूप में प्रकट होते हैं ।आंख एवं मस्तिष्क के रूप में सामने आते हैं रोगियों को कई बार जान बचाने के लिए आंख निकाल दी जाती है ऐसे मरीजों को जहां इलाज होता है वहां काम आंख नाक रोग से ग्रसित न्यूरो विभाग की डॉक्टरों की देखरेख में होता है।
दवा
Black fungus से संक्रमण बीमार रोगियों को Anti fungus injection लगाई जाती है l
Pahante reshon B नामक सुई लगाई जाती है यह चिकित्सक के अनुसार सुई दिन में कई बार लगाए जाते हैं करते हैं चिकित्सक के अनुसार ही 10 दिनों से 15 दिनों
तक लगातार लगाए जाते हैं l
बढ़ती संक्रमण के लोग एवं ब्लैक fungusकी बीमारी से Anti fungus इंजेक्शन की मांग बढ़ती जा रही है ।आज बढ़ती बीमारी के कारण इसका सुई की मांग बाजार में बढ़ रही है पर दवा का उत्पादन सीमित है। जिससे इस दवा का कालाबाजारी हो रहा है ।तकरीबन एक रोगी में तीन लाख तक की खर्च हो जाता है। इन Anti fungus injection पर पिछले कुछ वर्षों में ऐसे रोगी पूरे देश में 100व्यक्ति के आसपास हुआ करते थे जो अब कोविड-19 के संक्रमण से हजारों हजारों की तादाद में है।
डॉक्टर से संपर्क
आंखों में सूजन या आंखों की दृष्टि से संबंधित बाधा होने नाक में सूखापन ,काली पपड़ी का जमा होना, नाक से खून आना चेहरे का सूजन हो तो ऐसी लक्षण दिखाई पड़े तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
बठती एंटीबायोटिक इंजेक्शन के कारण बढ़ता ब्लैक Fungus बीमारी
मरीजों को चिकित्सक द्वारा इलाज के समय कोविड-19 के संक्रमण व्यक्तियों को एस्टेरॉइड्स देते हैं जिन मरीजों को ज्यादा स्टेरॉयड और एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया जाता है ।उस व्यक्ति को ब्लैक फंगस नामक बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है पर कभी-कभी घर पर ही आइसोलेशन व्यक्तियों में ब्लैक फैंस की बीमारी देखने को मिल रहे हैं या ज्यादा मात्रा में एस्टेरॉइड्स का लेना या इम्यूनिटी पावर की कमी भी इस बीमारी को जन्म दे रही है। इस बीमारी के आने से रोगी बहुत ही सुस्त एवं दुर्बल हो जाता है। रोगी व्यक्ति की इम्युनिटी पावर बहुत कम हो जाता है ऐसी स्थिति में इनके विद्यमान लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Note : Black fungus में use होने वाले मेडिसिन को हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी फ्री कर दिया।उस दवा का नाम है।
AMPHOTHERICIN-B
सावधानियां
रोगी को नियमित रूप से ऑक्सीजन की पूर्ति करने वाले उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी मेडिकेटेड में डिस्टल वाटर का उपयोग करना चाहिए। इसके जगह सामान्य पानी का इस्तेमाल उपयोग ना करें ।ऑक्सीजन मशीन एवं जुड़े उपकरण को नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें एवं जिन रोगियों को स्टेरॉयड सुई लगाई गई हो रोगियों को ठीक होने के बाद भी नियमित जांच करानी चाहिए l
व्हाइट फंगस
व्हाइट फंगस , ब्लैक fungusकी तरह एक मामला बहुत तेजी से फैल रहा है। पटना के पीएमसीएच में इस तरह के 4 रोगी मिले हैं इस तरह से यह रोगी कोविड-19 के संक्रमित रोगियों में देखने को मिला है। इसके लक्षण हैं कि रोगी अधिक कमजोर होकर सुस्त हो जाता है और इसके शरीर के चमड़े ,मुंह ,नाक पे ,खाने के रास्ते ,गुप्तांग के रास्ते पर सफेद फोड़े के साथ जलन देखने को मिल रहा है। इस पर अभी तक आधिकारिक तौर पर डॉक्टर का बयान सामने आना बाकी है कि इन कारणों के पीछे फंगस किस हद तक प्रभावित करेगा l
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
घर पर होने वाली सामान्य एवं कभी-कभी होने वाले बीमारियों के लिए प्राथमिक उपचार की दवाइयां जैसे शरीर में दर्द निवारक ,बुखार ,सिर दर्द ,जी मिचलाना और उल्टी होना ,पेट में गैस जलन ,कब्ज के लिए उपयुक्त की जाने वाली दवाइयां जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
बीबीसी न्यूज़ चैनल की तरह भारत की अपना DD इंटरनेशनल न्यूज़ के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment