Sunday, 23 May 2021

FIRST AID ki MADICINE

      आज  krona  महामारी का रूप ले लिया पूरा देश -विदेश इस बीमारी से पीड़ित है शहर के अस्पताल कोविड-19 क्क्र् संक्रमित मरीजों से भरा पड़ा डॉक्टर रोगी को इलाज करने से डर रहे अस्पतालों तक पहुंचने के लिए बस ऑटो जैसे सुविधा का अभाव है क्योंकि वर्तमान परिस्थिति मैं देश के सभी राज्य मिनी लॉकडाउन से गुजर रहा है डॉक्टरो की फीस में बेशुमार वृद्धि हुई है ऐसे में क्रॉनिकल रोगी को दो चिकित्सक के अनुसार दवा लें और घरेलू इलाज के रूप में कुछ बीमारी को आप खुद इलाज कर सकते हैं ।इस लेख के माध्यम से कुछ बीमारी की दवा के बारे में लिख रहा हूं जिससे आपके जीवन में लाभ पहुंचाएगा वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से पीड़ित बीमार व्यक्ति को ब्लैक fungus एवं वाइट fungus ke खतरे  को देखते हुए राज्य सरकार महामारी बीमारी के रूप में घोषित कर दिया है ।ऐसे में छोटी -मोटी बीमारी की इलाज की जानकारी स्वयं रखें एवं कोविड-19 में भीड़भाड़ के खतरे से भी दूर रहेंगे एवं अस्पताल के ऊपर भार को कम करें।


First  Aid medicines


👍PAINKILLER शरीर में दर्द निवारक दवा


 Ibupurofen, 

Diclofenac, 

Aceclofenac, 

sumo,

 Flexon ,

,Aldigesic- sp  ,

Zerodol-SP,

Ultraset


का उपयोग खाना खाने के बाद इन सभी दवाइयों में कोई एक दवा की एक गोली ही इस्तेमाल करें।


pINKILLER:Sprays and Oinfments 


शरीर के वाह्य अंग में दर्द रहने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है 

Moov, 

volini, 

Ominigel 


किसी एक मलहम को लेकर उस दर्द की जगह पर जैसे कूल्हे की दर्द कमर दर्द , चोट की दर्द पर लगाएं अगर इस मलहम के उपयोग के बाद भी दर्द नहीं ठीक होता है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।


FEVER बुखार निवारक दवा


Paracetamol  5oo mg,

Nimesulide ,

Ibuprofen, 

Dolo, 

Sumo, 

Flexon 

Zetodol-p

Calpol

इन सभी दवाओं में से किसी एक दवा का इस्तेमाल करें एवं नहीं ठीक होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें



♤HEADACHE सिर दर्द निवारक दवा ♤


Aspirin, 

Disprine, 

Ibuprofen, 

paracetamol, 

saridon, 

Anacine 


इसमें मिलने वाले दबा में से किसी एक दवा का इस्तेमाल करें कुछ मरहम है जो ललाट के ऊपर भी लगा सकते हैं। 


iodex, 

zandu bam


इस उपचार के बाद भी ठीक ना हो तो आप डॉक्टर से संपर्क करें इतना याद रखें कि यह दवा आपको कभी-कभी होने वाले दर्द के लिए है।




●NAUSEA AND vOMITING (जी मिचलाना और उल्टी होना)


Perisen md(ondaserron)  

Domstal(domperidone)

Pentop-D 

( गैस राहत एवं उल्टी दोनों में काम करता है) 

इन सभी दवाओं में किसी एक का इस्तेमाल करें।


 ●GAS STOMACH  ACIDITY DUEDONAL ULCER( पेट में गैस जलन)


Renitidine, 

Pantaprozole,

 Omeprazole,

 Rabeprazole, 

Unizyne,

Cradopan-DSR,

Veloz -40mg ,

Happi


इन दवा में से किसी एक दवा की एक गोली खाना खाने के पहले या खाने के 1 घंटा बाद ले याद रखें ए इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए कर रहे है। इन दवाओं से नहीं ठीक होने पर बाद में आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।


CONSTIPATION(  कब्ज)


Tablet :Julax (Besacodyl)

एक या दो गोली रात के समय गुनगुने पानी के साथ ले।

Liquid paraffin।  30 mL

Dulcolax

Duphlac

Crermafine plus


Black fungus ,white fungusके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Black fungus precaution tips


1 comment: