First Aid ki medicines-2
दस्त लगना, सर्दी जुकाम , खांसी, त्वचा की बीमारी ,खुजली ,त्वचा का जलना, मुंह में छाले पड़ना, हाई ब्लड प्रेशर ,लो ब्लड प्रेशर एवं सामान्य रूप से घायल हो जाने पर कुछ निम्नलिखित दवाइयां है जो घर पर उपयोगी साबित होगा।
आज कोविड-19 से अस्पतालों की बढ़ती हुई परेशानी को देखते हुए सारे व्यक्ति अस्पताल तक सही टाइम में नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कुछ बीमारियों को तत्काल उपचार कर सके राहत न मिलने पर या ना ठीक होने पर अस्पताल से संपर्क करें।
👍 Dlarrhea, /Loose motion ( दस्त लगना)
Tablet: Loperamide -2mg( आवश्यकता अनुसार)
Metron,
Norflex TZ,
Lactic acid bacillus ,
Lemonfan
●सुबह शाम खाने के बाद किसी भी एक पत्ते में से एक गोली ले।
●डिहाईड्रेशन( ज्यादा लूज मोशन होने से शरीर मे पानी की कमी हो जाने या कमजोरी होने पर)होने पर आपको काफी फायदेमंद होगा ।
ORs electric pawder ,
👍Cold sneezing runny nose Allergy(सर्दी जुकाम)
Tablet: cetrizine,
Xyzal,
Allergy,
Avil,(phenaramine)
Allegra - 120mg
एलर्जी यहां किसी भी तरह का हो सकता है मौसमी एलर्जी ,किसी भोजन को खाने से एलर्जी ,किसी पदार्थ को छूने से एलर्जी या वायुमंडलीय धूल कन की एलर्जी हो सकती है।
👍 Abdominal pain(पेट दर्द)
Tablet : Dicyclomine,
Belargan,
Spasmol,
Megapain,
Anafortan
पेट का दर्द फिर भी ठीक ना हो तो आप यह पता लगाएं कि आपके पेट में मूल समस्या क्या है एवं तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें पेट में जैसे गैस बनना ,पथरी होना, पेट में जख्म हो जा ना ,सीने में जलन होने वं कई कारण हो सकता है।
👍Cough (ख़ासी)
Dry cough: syrup Ascoril-D ( एक चम्मच सुबह दोपहर शाम)
Wet cough: syrup Grilictus( एक चम्मच सुबह दोपहर शाम ले)
Not : गर्म पानी में नमक डालकर गलाला करने से भी खासी को आराम मिलेगा।
कफ सिरप के प्रयोग करने के बाद अगर खांसी ठीक ना हो तो आप तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।
पुरानी खांसी हो तो आप चिकित्सक के द्वारा बताए गए दवा का उपयोग करें।
👍Skin Burning( त्वचा का जलना)
Sliver Sulfadiazine cream,
Burnol cream,
दोनों में से कोई एक क्रीम लेकर जले त्वचा पर लगाएं।
👍Skin Disease Rashes itching
( त्वचा की बीमारी खुजली की दवा)
Calamine lotion(skin protection)
Glycerine। (for dry skin burning)
किसी भी एक मलहम लेकर जख्म पर लगाएं।
👍mouth ulcer( मुंह में छाले)
Phillips ( milk of magnesia),
Glycerine मुंह के अंदर दवा को रुई की सहायता से लगा सकते हैं एवं मुंह में आने वाले लार को बाहर निकालो निकाले ।
👍High blood pressure(Hyper tension)
यह दवा उनके लिए जिनका कभी-कभी ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है ।
उनके लिए नहीं जिनका क्रॉनिकल बीमारी से पीड़ित है या लंबे समय से हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है । वह चिकित्सक द्वारा बताए गए दवा का ही प्रयोग करें।
Tablet: Atenolol and (iosartanpota ssium)
Note :( यह दवा अस्थमा से पीड़ित के लिए नहीं है।)
Enalapril-5mg
👍Low blood pressure(Hypoten sion)
Floricot(Fludrocortisone)
जिसका लो ब्लड प्रेशर है उसको नॉर्मल लेवल पर ला देगा ।
पर जिस का लम्वे समय से cronical बीमारी से पीड़ित है वह चिकित्सक सुझाए दवा का उपयोग करें
👍General injury Dressing( मल्हन पट्टी)
कभी-कभी हम घायल हो जाते हैं तब इसके लिए प्राथमिक उपचार के रूप में इन मेडिसिन का प्रयोग करता है।
Ointment,
Povidone,
Iodine(betadine),
Soframycine, etc
ज्यादा स्थिति खराब होने या समझ से परे हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे ।
शरीर में दर्द निवारक , सिर दर्द ,मिचलाना और उल्टी होना ,पेट में गैस जलन ,कब्ज ,के दवा बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
हृदय संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Jankari achhi lagi
ReplyDeletePet me gas prkuchh likhe
ReplyDeleteMast point hai
ReplyDeleteNice
ReplyDelete