भूमि संसाधन
Land Resources
भूमि संसाधन क्या है ?
भूमि संसाधन हमें प्राकृतिक संसाधनों में एक सबसे अहम संसाधन है ।भूमि संसाधन से हम जरूरी कार्य करते हैं ।
जैसे यातायात ,खेती, औद्योगिक विकास ,चारागाह ,आवास इत्यादि भूमि संसाधन को प्राकृतिक का एक आधारभूत संसाधन है ।भूमि पर ही अनेक प्रकार की क्रियाएं निर्भर करती है ।भूमि संसाधन के उत्पादों पर किसी देश की विकास निर्भर करता है। किसी भी देश को आर्थिक विकास भूमि संसाधनों का एक महत्वपूर्ण मांग है।
भूमि के प्रकार
वन भूमि
उपवन भूमि
कृषि भूमि
अकृषि भूमि
परती भूमि
बंजर भूमि
चारागाह भूमि
वन भूमि ------ जहां पर भूमि में वनस्पति की प्रचुरता पाई जाती है भूमि के चारों और पेड़ पौधा दिखाई देता है वन भूमि कहलाता है वैसे हम कंदमूल औषधि इमारती लकड़ी या और ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं वायुमंडल से कार्बन डाई डाइऑक्साइड लेकर पेड़ पौधे ऑक्सीजन को नवीनीकरण करता है जो ऑक्सीजन पशु पक्षी ,मनुष्य सभी जीव जंतुओं के लिए उपयोगी होती है ।पर्यावरण को संतुलन के लिए वनों का 33% भूभाग होना अनिवार्य है किंतु अभी वर्तमान समय में भारत में वनों का 23प्रतिशत ही रह गया है ।
उपवन भूमि----- ऐसी भूमि सम्मिलित की जाती है जिसमें बाग बगीचे लगे होते हैं ।अर्थात अनेक प्रकार के पेड़ पौधे वाले बंद होते हैं जिसमें अभी वर्तमान समय में 7% से घटकर मात्र 1% ही रह गया है।
कृषि भूमि विशाल भूभाग पर जहां कृषि कार्य होता है उसे कृषि भूमि कहते हैं अधिकांश लोग कृषि के लिए कृषि भूमि पर ही निर्भर हैं ज्यादातर लोगों को रोजगार के अवसर कृषि से ही प्राप्त होता है वर्तमान समय में कुछ और कल उद्योग के लिए कच्चा माल कृषि पर ही निर्भर रहना पड़ता है ।कृषि के अंतर्गत अनाज उगाने के लिए कृषि भूमि बृहत मात्रा में उपयोग में लाया जाता है।
अकृषि भूमि-------जिस भाग पर कृषि कार्य नहीं होता हैअकृषि भूमि कहलाता है। जैसे घर सड़क औद्योगिक नगर दुकान रेल मार्ग खेल का मैदान या अकृषि भूमि के अंतर्गत आते है ।
परती भूमि -----वैसा भूमि जिस पर कृषि की उर्वरता कम होने पर दो-तीन सालों के लिए परती छोड़ देते हैं परती भूमि कहलाता है । परती भूमि दो प्रकार की होती है
(1)वर्तमान भूमि
(2) पुरानी भूमि
वर्तमान भूमि ----1 साल के लिए छोड़ी गई परती भूमि वर्तमान भूमि का उदाहरण है ।
पुरानी भूमि ------2 वर्षों या 2 वर्षों से अधिक छोड़े गए परती भूमि पुरानी भूमि का उदाहरण है।
बंजर भूमि------- जिसमें कृषि योग्य नहीं होती या उर्वरकता की कमी है बंजर भूमि दो प्रकार की होती है
(1) जिसमें कृषि की संभावना कम होती है बंजर भूमि को वानिकी की प्रयोग से कृषि योग बनाए जा सकती है
(2)बंजर भूमि पर गैर कृषि कार्य की जाती है पहले 21 प्रतिशत थी जो अभी वर्तमान में घटकर 10% रह गई
चारागाह भूमि------- इस भूमि के अंतर्गत स्थाई चारागाह के लिए सामुदायिक रूप से पशुओं को चराने के लिए उपयोग की जाती है जिसकी बहुत क्षेत्रफल बहुत कम रह गई है चारागाह भूमि पर लोगों के अतिक्रमण के कारण इसके क्षेत्रफल सिमट गई है।
उपजाऊ भूमि एक संसाधन है संक्षिप्त भाषाओं में व्याख्या कीजिए?
मिट्टी एक बहुत ही मूल्यवान संसाधन है जिसका उपयोग हम अपने विवेक से कृषि कार्यों में खाद्यान्न की पूर्ति के लिए करते हैं । चुनाव के दौरान फसल की अलग-अलग किस्मों को उत्पादन के लिए करते हैं। इससे हमारी भूमि उपजाऊ भूमि भी बनी रहे एवं अपनी जरूरतों की पूर्ति भी होते रहे। भूमि संसाधन संरक्षण देशहित के साथ सामाजिक कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे ।
नवीकरणीय और अनवीकरणीय अंतर क्या है?
(1)नवीकरणीय -- वे हैं जिनको मनुष्य थोड़ा टेक्नॉलॉजी से उनकी गुणधर्म, आकार ,स्वरूप बदलकर प्रयोग में लाकर अपने संसाधन मे शामिल करते हैं जबकि अनवीकरणीय संसाधन में प्राकृतिक रूप से सीमित है या इसका बनाने में सैकड़ों वर्ष लग सकते हैं या इसके संसाधन को बनाना संभव नहीं के बराबर
(2)नवीकरणीय संसाधन जिन्हें समय के साथ बनाया या नष्ट किया जा सकता है या फिर से बनाया जा सकता है जबकि अनवीकरणीय में इसका निर्माण मानव के लिए संभव नहीं है।
भूमि को महत्वपूर्ण संसाधन क्यों माना जाता है क्योंकि सभी प्राकृतिक संसाधनों में भूमि सर्वाधिक महत्वपूर्ण संसाधन है अनेक जीव जंतु पशु पक्षी मनुष्य भूमि पर निवास करते हैं कल कारखाना खेती यातायात सड़क किनारे इत्यादि यह सभी प्रकार के संसाधन भूमि पर ही बनाया जा सकता है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भूमि पर की जाती है और भूमि पर ही कृषि कार्य करके अनाज गाते हुए
भूमि संसाधन के पश्चात दूसरा सबसे बड़ा संसाधन क्या है?
भूमि संसाधन के पश्चात दूसरा सबसे बड़ा संसाधन जल है जल का उपयोग भूमि संसाधन में कृषि कार्य के समय अधिक किया जाता है जिससे खाद्यान्न के साथ अनुपयोगी में भी लाया जाता है भूमि संसाधन का उपयोग कृषि के रूप में सबसे अधिक होता है जल संसाधन के साथ सभी पशु पक्षी जीव जंतु मनुष्य पेड़ पौधे को मुख्य रूप से मूलभूत जीवन का रहस्य है जल के बिना तो जीवन का कल्पना तक नहीं की जा सकती है।
भूमि निम्नीकरण क्या है ?
वैसा भूमि जिसमें खेती का अयोग्य बनाती है वैसी भूमि के अंतर्गत आती है जिससे खेती के लिए उस में प्रचुर मात्रा( तत्वों)की कमी होती है। उस भूमि को अच्छी फसल या पेड़ पौधे का उगना संभव नहीं होता है। इसमें कुछ भूमि खनन के कारण भी पोषक तत्वों का हास हो जाता है। जैसे झारखंड, छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश, के कुछ भूमि इसी प्रकार के पाए जाते हैं जो वर्तमान में भारत की कुल भूमि का 29- 3 प्रतिशत क्षेत्रफल निम्नीकरण भूमि के अंतर्गत आता है।
मानव को उत्पादन का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन क्यों कहा जाता है ?
मानव संसाधन उत्पादन में शामिल होने वाली पूंजी में एक है। यह उत्पादन भंडार में शामिल मानव पूंजी लगे एक उत्पादन का आवश्यक अंग है ।यह अपनी कौशल और उत्पादन की बीच उसके प्रतिभाशाली सफलता का पहचान है। यह कंपनी की संगठनात्मक ,मनोवैज्ञानिक विभाग, और सैद्धांतिक व्यवस्था का पहचान है जो उत्पाद और उनकी गुण में समाहित है ।
मृदा के नवीकरण से क्या समझते हैं ?
मृदा सभी संसाधनों में एक महत्वपूर्ण संसाधन है। मृदा का निर्माण शैल चट्टानों के टूटने से, शैल अपघटन की क्रिया से हुआ है मृदा को बनने में प्राकृतिक रूप से पाए न जाने कितने कारकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहा है ना जाने इन में कितनी भौतिक रासायनिक गुणों का सम्मिलित योगदान रहा होगा जैसे ताप ,दाब, तापमान ,बहाव इत्यादि।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment