(mineral Resources)
खनिज - खनिज पृथ्वी की चट्टानों से प्राप्त होता है जिसका अर्थ है कि पृथ्वी के गर्भ से प्राप्त किया जाता है खनिज कहलाता है ।
चट्टान तीन प्रकार के होते हैं
अग्नेय चट्टान
अवसादी चट्टान
रूपांतरित चट्टान
Igneous अग्नेय चट्टान -
पृथ्वी पर ज्वालामुखी के विस्फोट से निकलने वाला लावा समय के साथ ठंडा हुआ उसे आग्नेय चट्टान का निर्माण हुआ । बिटुमस कोयला आग्नेय चट्टान का एक उदाहरण है ।
अवसादी चट्टान
इन चट्टानों में हवा , पेड़ पौधे ,नदियां और जानवरों मृदा अपरदन होने से अवसादी चट्टानों का निर्माण हुआ अवसादी चट्टानें परतों के रूप में पाई जाती है। इसीलिए इससे परतदार चट्टान कहते हैं ।
पृथ्वी पर 75% इसी तरह की चट्टाने पाई जाती है ।अवसादी चट्टानों में अधिक मात्रा में जीवांश जैसे कोयला ,प्राकृतिक गैस ,खनिज तेल, संगमरमर पाए जाते हैं अवसादी चट्टान का उदाहरण है
रूपांतरित चट्टान
अग्नेय और अवसादी चट्टानों के अत्यधिक दबाव और ताप होने के कारण है ।रूपांतरित चट्टान का निर्माण हुआ है।
खनिज दो तरह के होते हैं धातु खनिज एवं अधातु खनिज
(Matallic minerals ) धातु खनिज लोहा तांबा सोना
( non matallic minerals) अधातु खनिज जैसे कोयला, हीरा,जिप्सम
कोयला (अवसादी चट्टानों )से प्राप्त किया जाता है ।कोयले चार प्रकार की होता है ।
ऐंथ्रोसाइट , कोयला
बिटुमिनस कोयला
लिग्नाइट कोयला
पीट कोयला
ऐंथ्रोसाइट- कोयला
यह सबसे अच्छी क्वालिटी का कोयला होता है ।इसमें 90 से 95% कार्बन का मात्रा होता है ।इसे पत्थर के कोयले के रूप में भी जाना जाता है।
बिटुमिनस कोयला
इस दूसरा सबसे उत्तम कोयले का प्रकार है। इस में कार्बन की मात्रा 70 से 80% कार्बन होता है।
Lignite लिग्नाइट कोयला
इसे भूरा कोयला कहा जाता है इस में कार्बन की मात्रा 45% तक पाई जाती है ।
Peat पीट कोयला
●यह सबसे घटिया क्वालिटी का कोयला है।
👍विश्व में कोयले का सबसे ज्यादा उत्पादक देश ---चीन
👍विश्व के कुल कोयले के भंडारण में प्रथम स्थान किस देश का है ----- संयुक्त राज्य अमेरिका
👍बेस्ट क्वालिटी की कोयला--- ऐंथ्रोसाइट और कोयला भंडारण में चीन का प्रथम स्थान है।
👍विश्व के प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र
●अपलेसियन कोयला क्षेत्र----- अमेरिका
● रूर नदी का बेसिन क्षेत्र -------जर्मनी
●सार नदी घाटी क्षेत्र -----जर्मनी
● डोनवास क्षेत्र -----यूक्रेन
● लंका शायर क्षेत्र. --- ब्रिटेन
●रुकवा झील क्षेत्र. --- तंजानिया यहां कुछ आभूषण बनाने वाले पत्थर का उत्पादन होता है।
Iorn ore लौह अयस्क
पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु लोहा है
लौह एक धातु है जो कई रूपों में मिलता है।
मैग्नेटाइट
हेमेटाइट
लिमोनाइट
सीडीराइट
मैग्नेटाइट
सर्वोत्तम किस्म का चुंबकीय लौह अयस्क हैं।इसमें 72% धातु की मात्रा होता है।
👍विश्व में लौह अयस्क का सबसे ज्यादा उत्पादन ---चीन
👍 कुल लौह अयस्क के भंडारण में विश्व में प्रथम स्थान ---ऑस्ट्रेलिया का
विश्व के प्रमुख लौह अयस्क उत्पादक क्षेत्र
मेसाबी रेंज ---संयुक्त राज्य अमेरिका
लॉरेंस क्षेत्र ------फ्रांस
होंसु द्वीप ---- जापान
पीलवारा क्षेत्र ---ऑस्ट्रेलिया
Copper तांबा
विश्व में तांबे का कुछ उत्पादक क्षेत्र
👍तांबा का सबसे अधिक उत्पादन और भंडारण वाला देश है ---चिल्ली
👍 चिल्ली की चिकिवकामटा तांबे की खनन के लिए विश्व प्रसिद्ध है ।
👍सडबरी बेसिन विश्व का तांबे उत्पादन में प्रसिद्ध क्षेत्र है--- कनाडा
👍अफ्रीका का जांबिया तांबे उत्पादन में प्रसिद्ध है पूरे अफ्रीका में सबसे ज्यादा तांबे का उत्पादन जांबिया में होता है ।पर समुद्री बंदरगाह नहीं होने के कारण यह देश आर्थिक तरक्की नहीं कर पाया है ।
👍विश्व में सबसे पहले नाइट्रेट चिल्ली के पठार में मिला था और चिली में ही विश्व का सबसे ज्यादा नाइट्रेट का भंडारण है । मूल रूप से दक्षिण अमेरिका महादेश का एक देश है खनिजों का भंडार ब्राजील के पठार क्षेत्र में है।
सोना Gold
सोना विश्व का सबसे बहुमूल्य धातु है। संसार में सोने का सबसे ज्यादा खपत भारत में होती है और भारत सबसे ज्यादा सोना स्विजरलैंड से प्राप्त करता है।
👍 विश्व में सबसे ज्यादा सोने का उत्पादन करने वाला देश कौन सा है ?--चीन
विश्व के प्रमुखस्वर्ण उत्पादक क्षेत्र
कालबुर्गी और कुलगारड़ी का क्षेत्र पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
जोहांसबर्ग -अफ्रीका
मंगोलिया का रेगिस्तान मंगोलिया (स्वर्ण का विशाल भंडार)
होमस्टे स्वर्ण खान दक्षिण डकोटा। USA
👍विश्व के सोने का सबसे बड़ी खान जिसका नाम है ग्रासबर्ग किस देश में स्थित है ? ---इंडोनेशिया
चांदीSilver
सोने के बाद दूसरी बहुमूल्य धातु चांदी है चांदी मुक्ता रूपांतरित चट्टान में पाई जाती है विश्व में चांदी का सबसे ज्यादा उत्पादक देश में सिस्को है मैच स्कोर विश्व में चांदी का सबसे ज्यादा भंडार पैरों में जर्मन सिल्वर में कौन कौन से धातु मिले होते हैं ।कॉपर60% निकेल 20% जिंक20%
👍मेक्सिको का चिहुआहुआ क्षेत्र जो है वह चांदी खनन के लिए विश्व प्रसिद्ध है ।
👍 अलमुनियम बॉक्साइट से प्राप्त किया जाता है ।
विश्व में एलुमिनियम के उत्पादन की बात करें तो देखे
👍एलमुनियम भूपर्पटी पर सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु है ।
👍एलमुनियम को इसके अयस्क बॉक्साइट से प्राप्त किया जाता है ।
👍विश्व में एलमुनियम के उत्पादक देश का गिरते हुए क्रम इस प्रकार है । चीन ,रूस, कनाडा , संयुक्त राज्य अमेरिका , भारत ,
👍बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक देश ?--ऑस्ट्रेलिया है जबकि भंडारण की दृष्टि से सबसे ज्यादा -- गिनी देश
हीरा:-
हीरे का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला महाद्वीप अफ्रीका है।
दक्षिण अफ्रीका महाद्वीप सबसे ज्यादा हीरे का उत्पादन करते हैं और ध्यान रखिएगा की दक्षिण अफ्रीका देश जो है वह आभूषण में बहुत ज्यादा हीरा उपयोग करता है उसका सबसे बड़ा उत्पादक देश है
👍 विश्व में हीरे का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश रूस और सबसे ज्यादा भंडारण जो है हीरे का वह भी रूस में पाया जाता है तो है।
किंबरले खान -हीरा --उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है भारत में पन्ना और गोलकुंडा के हीरा की खान उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ।
पेट्रोलियम
पेट्रोलियम या कच्चे तेल बहुत से हाइड्रोकार्बन का मिश्रण होता है जब पेट्रोलियम या कच्चे तेल की finishingकी जाती है तो कई उत्पाद इससे प्राप्त होते हैं जैसे डीजल ,मिट्टी का तेल, गैसोलीन, मोम ,पेट्रोल इत्यादि
👍पेट्रोल को लिक्विड गोल्ड भी कहा जाता है ।
विश्व में सबसे ज्यादा पेट्रोलियम उत्पादक देशों में नाम इस प्रकार है पहले नंबर पर अमेरिका दूसरे नंबर पर सऊदी अरब तीसरे नंबर पर रूस
👍 पेट्रोलियम उत्पादन के भंडारण के हिसाब से पहले नंबर पर जो देश आता है वह है । वेनेजुएला दूसरा है ।सऊदी अरब
प्राकृतिक गैस
प्राकृतिक गैस कच्चे तेल के साथ तेल के कुएं में स्वतंत्र रूप से पाई जाती है ।
👍विश्व में प्राकृतिक गैस के उत्पादन में पहला स्थान?--- अमेरिका और भंडारण क्षमता के हिसाब से प्रथम स्थान ? ---ईरान का है।
👍गैसोंहॉल यह पेट्रोल और एथेनॉल का मिश्रण है
👍विश्व का गैसोहॉल की सबसे ज्यादा उत्पादक देश ?--संयुक्त राज्य अमेरिका
👍रास्तनूरा तेल शोधनशाला जो है वह बहुत ज्यादा विश्व प्रसिद्ध है सऊदी अरब इसकी स्थापना 1945 में हुई थी
रूस बाकु क्षेत्र
वेनेजुएला माराकवि झील
सऊदी अरब रास्त नूरा तेल शोधनशाला
👍गन्ना, मक्का ,जेट्रोफा, सोयाबीन, जैव ईंधन के रूप में उपयोग लाया जाता है ।
👍गन्ना ,मक्का से प्राप्त अल्कोहल को पेट्रोल में मिलाकर गैसोहॉल बनाया जाता है
👍जेट्रोफा के पौधे से प्राप्त तेल को डीजल में मिलाकर बायोडीजल बनाया जाता है।
👍भारत में सबसे अधिक तेल आपूर्ति करने वाला देश ईरान ।
● यूरेनियम की खोज1789 कलैप्रोथ ने की थी।
👍यूरेनियम को पिच ब्लेड नामक अयस्क से प्राप्त किया जाता है ।
विश्व में यूरेनियम का कुछ उत्पादक देश
👍विश्व में सबसे ज्यादा यूरेनियम के उत्पादक देश कजाकिस्तान दूसरे नंबर पर कनाडा तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया
•विश्व में यूरेनियम का सबसे ज्यादा भंडारण आस्ट्रेलिया में होता है।
•पिच ब्लेड से रेडियम रेडियोएक्टिव तत्व को प्राप्त किया जाता है ।
•कनाडा को यूरेनियम सिटी कहां जाता है।
• यूरेनियम के उत्पादक के लिए विश्व प्रसिद्ध है ।•ओलंपिक डैम खान जो आस्ट्रेलिया में है यूरेनियम के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
•जुड़वा खनिज के नाम से किसे जानते हैं ।जिंक और लेड को
•टाइटेनियम हल्की धातु होने के कारण इसका उपयोग वायुयान में किया जाता है।
जिसका मुख्य उत्पादक देश चीन है ।
•निकेल सबसे बड़ा उत्पादक देश -:इंडोनेशिया है।
अभ्यास पर आधारित प्रश्न
1 .कोयला एक उदाहरण है?
क अग्नेय शेल
ख परतदार शेल
ग रूपांतरित शेल
घ इनमें से कोई नहीं
2 डॉन वास क्षेत्र के प्रसिद्ध है?
क सोने के लिए
ख कोयले के लिए
ग लौह अयस्क के लिए
घ तांबा के लिए
3 रूर बेसिन प्रसिद्ध क्षेत्र है ?
क चीन ख जर्मनी
ग भारत ख न्यूजीलैंड
4 सबसे अधिक कोयला का उत्पादन करने वाले प्रथम देश है ?
क भारत ख संयुक्त राज्य अमेरिका
ग रूस घ चीन
5 रुकवा झील क्षेत्र तंजानिया किस खनिज उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध है ?
क अभ्रक ख कोयला
ग सोना घ चांदी
6 पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु कौन सा है?
क एलमुनियम ख लोहा
ग जस्ता घ शीशा
7 लौह अयस्क का सबसे ज्यादा उत्पादक देश कौन सा है?
क चीन ख ब्राजील
ग भूटान घ फ्रांस
8 फ्रांस का लोरेन प्रदेश विश्व प्रसिद्ध है?
क लौह अयस्क एवं इस्पात उद्योग के लिए
ख तांबा उद्योग के लिए
ग हीरे के उत्पादन के लिए
घ कागज उद्योग के लिए
9 संसार में तांबा का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
क संयुक्त राज्य अमेरिका
ख तंजानिया
ग पोलैंड
घ चिल्ली
10 अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है ?
क दक्षिण अफ्रीका ख केन्या
ग तंजानिया घ जांबिया
11 ऑस्ट्रेलिया में कालगूर्ली किसके लिए विश्वविख्यात है ?
क स्वर्ण उत्पादन ख चांदी उत्पादन
ग कोयला उत्पादन घ मुर्गी पालन
12 कुलगार्डी में कौन सी धातु उत्पादक है ?
क कोयला उत्पादक
ख सोना उत्पादक
ग चांदी उत्पादक
घ तांबा उत्पादक
13 कौन सा देश भारत को सबसे ज्यादा सोने का निर्यात करता है?
क स्विजरलैंड ख ऑस्ट्रेलिया
ग कनाडा घ संयुक्त राज अमीरात
14 विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
क चिल्ली ख कनाडा
ग मेक्सिको घ पेरू
15 नीचे दिए गए निम्नलिखित मे किस में चांदी नहीं होती है ?
क हॉर्न सिल्वर
ख जर्मन सिल्वर
ग रूबी सिल्वर
घ लूनर सिल्वर
16 निम्न में से कौन सा विकल्प तीनो से भिन्न है ?
क हेमेटाइट ख मैग्नेटाइट
ग बॉक्साइट घ लिमोनाइट
17 लंका शायर क्षेत्र में किसके लिए प्रसिद्ध है ?
क सोना ख चांदी
ग कोयला घ लौह अयस्क
18 बॉक्साइट किस धातु कॉल अयस्क है?
क लोहा ख एलमुनियम
ग तांबा घ सीसा
19 विश्व में एलमुनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
क चीन ख इटली
ग तंजानिया घ वेनेजुएला
20 विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश?
क कुवैत ख सऊदी अरब अमीरात
ग संयुक्त राज्य अमेरिका घ इटली
21 विश्व का सबसे बड़ा तेल भंडारण क्षमता बाला देश कौन सा है ?
क सऊदी अरब ख ईरान
ग इराक घ वेनेजुएला
22 गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता वाला देश कौन सा है ?
क कनाडा ख ब्राजील
ग ऑस्ट्रेलिया ख संयुक्त राज्य अमेरिका
23 यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?__
क कनाडा ख मलेशिया
ग जापान घ पाकिस्तान
24 यूरेनियम के सर्वाधिक भंडार किस देश में स्थित है?
क कनाडा ख ऑस्ट्रेलिया
ग दक्षिण अफ्रीका घ जर्मनी
25 किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया जाता है?
क चूना पत्थर ख बॉक्साइट
ग हेमेटाइट घ पिच ब्लेड
26 मेसाबी रेंज किस उत्पाद के लिए विश्व प्रसिद्ध है ?
क तांबा ख सोना
ग लौह अयस्क घ कोयला
27 हीरे का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
क ऑस्ट्रेलिया ख वेनेजुएला
ग रूस घ साउथ अफ्रीका
28 पीलवारा कौन से अयस्क के लिए विश्व प्रसिद्ध है?
क लौह अयस्क ख तांबा
ग सोना घ चांदी
29 सडबरी किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है ?
क लौह अयस्क ख बॉक्साइट
ग तांबा घ पिचब्लेंड
30 मेक्सिको की चिहुआहुआ किस खनिज के उत्खनन के लिए विश्व प्रसिद्ध है ?
क सोना ख चांदी
ग निकेल घ प्लैटिनम
अभ्यास पर आधारित प्रश्न का उत्तर
1 क 2 ख 3 ख 4 घ 5ख
6 ख 7 क 8 क 9 घ 10 घ
11क 12 ख 13 क 14ग 15 ख
16ग 17 ग 18ख 19क 20ग
21घ 22 घ 23क 24ख 25घ
26 ग 27 ग 28 क 29ग 30 ख
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment