Thursday, 17 June 2021

Blood

                रक्त (Blood)

 रक्त   तरल  संयोजक उत्तक है।

*रक्त का PH मान कितना होता है? -----7॰4

*PH   स्केल की खोज किसने किया? ----- सोरेन्सण 

*रक्त के अध्ययन को क्या कहते हैं?----Heamotology 

*RBC  का निर्माण कहां होता है?----- अस्थि मज्जा(Bone marrow)

*मानव शरीर में रक्त कितना होता है?---5-6लिटर 

*रक्त को पंप करने का काम कौन करता है?---Heart 

*रक्त को शुद्ध करने का काम कौन करता है ?-----किडनी 

*रक्त में ऑक्सीजन को मिलाने का काम कौन करता है ?---Lungs 

रक्त दो प्रकार के होते हैं।

(1) प्लाज्मा  (Plasma )55%

(2) रुधिरानु (Blood corpuscles)------ 45%

*Plasma प्लाज्मा में पानी की मात्रा 90% और प्रोटीन की मात्रा 7% होती है प्लाज्मा हल्का पीला या रंगहीन होता है।

 *पचे हुए भोजन एवं हारमोंस का शरीर में संवहन किसके द्वारा किया जाता है?--- प्लाज्मा  plasma 

*जब प्लाज्मा में से फाइब्रिनोजेन नामक प्रोटीन को निकाल दिया जाता है तो शेष प्लाज्मा को क्या कहते हैं?----  Serum सेरम

*फाइब्रिनोजेन का कार्य क्या है ?-------रक्त को थक्का जमाना 

*रक्त में एंटीबॉडी कहाँ मिलता है?---- प्लाज्मा plasma

*रुधिरानु Blood corpuscles  तीन प्रकार के होते हैं

(1) लाल रक्त कण RBC

 (2) श्वेत रक्त कणWBC

 (3) प्लेटलेट्स  (Blood  platelets)

*रक्त में ऑक्सीजन का परिवहन करना किसका कार्य है?------------हिमोग्लोबिन का 

*हिमोग्लोबिन में कौन सा तत्व पाया जाता है?--- लोहा हिमोग्लोबिन में कौन सी प्रोटीन पाई जाती है?--- ग्लोबिन 

* बंद कमरे में अंगूठी को जलाने से मौत हो जाता है?---co  के कारण 

*साइलेंट  किलर के नाम से किसे जानते हैं?--- co 

* मलेरिया रोग से क्या प्रभावित होता है ?---  प्लीहा RBC 

*RBC में केंद्रक नहीं पाया जाता पर अपवाद ऊंट और लांबा में केंद्रक पाया जाता है।

*RBC का जीवनकाल 100से 120 दिन होता है?

*RBC  की कब्रिस्तान किसे कहा जाता है ? ------- SPLEEN  प्लीहा

*हीमोग्लोबिन जिसमें हिम Heamae और रंजकDye  होता है जिसके कारण रक्त का रंग लाल होता है।

*कौन सी बीमारी में RBC  का निर्माण नहीं होता है।---- थैलेसीमिया

*हीमोग्लोबिन की मात्रा कमी  होने से कौन सी रोग होती है?-------Anaemia 

*लाल रक्त कण Red Blood corpuscles को ही दूसरा नाम क्या है?----Erythrocytes

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Knowledge

Knowledge 2

Knowledge 3

No comments:

Post a Comment