संसाधन एवं उपयोग
संसाधन के विकास में सतत विकास की अवधारणा की व्याख्या कीजिए ?
संसाधन मानव जीविका का आधार है जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए संसाधनों की सतत विकास का अवधारणा आवश्यक है परंतु मानव इस का अंधाधुंध दोहन कर रहा है ।जिससे पर्यावरण असंतुलन हो गया है। संसाधन को तीव्र दोहन से संसाधनों के भंडार में कमी हुई है संसाधन कुछ खास लोगों के हाथों में सिमट जाने से समाज और विभिन्न वर्गों के बीच विभाजन हो गया ।
सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण संसाधन मानव संसाधन को माना जाता है।
प्रसिद्ध भूगोलकरता जी जिम्म्रमैन के अनुसार संसाधन होते नहीं बल्कि बनाए जाते हैं"
संसाधन को कई भागों में बांटा गया
उत्पत्ति के आधार से दो प्रकार के होते हैं
(1)जैव संसाधन और
(2) अजैव संसाधन
जैव संसाधन ------वैसा संसाधन है जो जैवमंडल में मिलते हैं जैसे मनुष्य, बनस्पति ,मछलियां, पशुधन
अजैव संसाधन ----ऐसा संसाधन है जो निर्जीव पदार्थों से प्राप्त होते हैं। जैसे मिट्टी ,पानी, पत्थर, धातु
उपयोगिता के आधार पर दो प्रकार के होते हैं
(1) नवीकरणीय
(2) अनवीकरणीय
नवीकरणीय संसाधन----- कुछ ऐसे संसाधन होते हैं जिसे हम भौतिक रासायनिक प्रक्रिया के माध्यम से नविकृत करके उत्पन्न कर सकते हैं ।ऐसे संसाधन को नवीकरणीय संसाधन कहते हैं। जैसे कच्चा पेट्रोल को प्रोसेसिंग करके डीजल मोम , मिट्टी का तेल
अनवीकरणीय संसाधन------ कुछ ऐसे संसाधन होते हैं जिसमें हम किसी भी तरीके से नविकृत करके उत्पन्न नहीं कर सकते हैं या कर भी सकते हैं। जो करोड़ों वर्ष लग सकते हैं ऐसे संसाधन है नवीकरणीय संसाधन कहलाता है ।जैसे कोयला, जीवाश्म ईंधन ,धातु
विकास के स्तर का आधार पर
संभावित संसाधन ------किसी भी देश या क्षेत्र में ऐसा संसाधन है जिसका उपयोग वर्तमान में नहीं हो रहा हो इन्हें संभावित संसाधन कहते हैं ।राजस्थान मध्य प्रदेश में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का उपयोग
भंडार संसाधन -----कुछ ऐसे संसाधन तो है पर उसका इस्तेमाल करने के लिए उचित टेक्नॉलॉजी का अभाव है ऐसे संसाधन को भंडार संसाधन कहते हैं ।जैसे हाइड्रोजन ईंधन
विकसित संसाधन - ----वैसा संसाधन जिसमें थोड़ा टेक्नोलॉजी का उपयोग करके उसके गुण और मात्रा को प्राप्त करके उपयोग में लाया जा रहा है।
संचितकोष संसाधन----- यह भंडार संसाधन का ही एक हिस्सा है इसका उपयोग के लिए टेक्नॉलॉजी तो है पर उसका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है पानी से बिजली का उत्पादन तो होता है पर उपयोग की मात्रा सीमित है
स्वामित्व के आधार पर संसाधन के विविध स्वरूप का वर्णन करो?
स्वामित्व के आधार पर संसाधन को विभाजित किया गयाहै ।
(1)व्यक्तिगत संसाधन
(2)सामुदायिक संसाधन
(3)राष्ट्रीय संसाधन
(4)अंतर्राष्ट्रीय संसाधन
व्यक्तिगत संसाधन -----ऐसे संसाधन जो किसी खास व्यक्ति के अधिकार क्षेत्र में होती है। जिसके बदले में वे सरकार को टैक्स देते हैं ।जैसे बगीचा, बाग, खेत, तालाब,
सामुदायिक संसाधन------- ऐसे संसाधन को समुदाय विशेष के सभी लोगों का स्वामित्व रहता हो उपयोग उस समुदाय के सभी लोग करते हैं। जैसे चारागाह, मंदिर ,मस्जिद, तालाब ,सामुदायिक भवन संस्थान
राष्ट्रीय संसाधन -----'कानूनी रूप से देश के भीतर मौजूद सभी उपलब्ध संसाधन राष्ट्रीय संसाधन कहलाता है। इन संसाधन पर सरकार का अधिकार रहता है ।सरकार को यह अधिकार है कि सार्वजनिक हित में किसी भी व्यक्तिगत संसाधन का अधिग्रहण कर सकती है पर ऐसे संसाधन को भूमि ही प्रधानता रहती है।
अंतरराष्ट्रीय संसाधन -----ऐसा संसाधन का नियंत्रण अंतरराष्ट्रीय संस्था करती है। तटरेखा से 200 मील की दूरी को छोड़कर खुले महासागरीय संसाधन पर किसी देश का अधिकार नहीं होता है। ऐसे संसाधन पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की कानून का मापदंड के अनुसार किया जाता है जिसका उपयोग कोई भी देश कर सकता है।
खनिज भंडार कब संसाधन बन जाते हैं ?जब हम खनिज भंडार का उपयोग करते हैं तब वह खनिज संसाधन बन जाते हैं जैव और अजैव संसाधनों से क्या समझते हैं ।
कोयला किस प्रकार का संसाधन है?---------नवीकरणीय
*सौर ऊर्जा किस प्रकार का संसाधन है?--- पुनः पूर्ति योग्य
* प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कब और कहां हुआ?--- 1992 में रियोडीजेनेरो
*पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?-- 5 जून को
* किसने कहा संसाधन होते नहीं हैं बल्कि बनाए जाते हैं ?----जिम्मेरमन
* प्राकृतिक संसाधनों में किसका भंडारण सीमित है ?---कोयला
*नवीकरणीय संसाधन कौन-कौन से हैं ?---सौर ऊर्जा ,पवन ऊर्जा ,प्राकृतिक गैस
*चिपको आंदोलन के नेता कौन थे ?----------सुंदरलाल बहुगुणा
*चिपको आंदोलन का संबंध किससे है ?-----पौधों के संरक्षण से
*अंतरराष्ट्रीय तटरेखा से कितने किलोमीटर का क्षेत्र अपवर्जन क्षेत्र कहलाता है ?---200 किलोमीटर क्षेत्र
*संसाधन मनुष्य के किस चीज का आधार होता है ?------जीविका
* लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है?---अनवीकरणीय
*किस राज्य में सीढ़ीदार खेती की जाती है?----- उत्तराखंड
मेधा पाटकर का संबंध किस क्षेत्र से है ?--------नर्मदा नदी समाज सेवक
No comments:
Post a Comment