विनिर्माण
विनिर्माण क्या है?
कच्ची पदार्थ को मूल्यवान उत्पाद में परिवर्तित कर अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन को वस्तु निर्माण या बी निर्माण कहते हैं जैसे लकड़ी से कागज बनाना गन्ने से चीनी बनाना तथा लौह अयस्क से लोहा इस्पात संयंत्र लगाना,
विनिर्माण उद्योग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है क्योंकि कृषि को आधुनिकरण के साथ-साथ अन्य उद्योगों के विकास में भी सहायक होते हैं ।विनिर्माण से देश की जनसंख्या को बड़े पैमाने पर रोज गार के अवसर उपलब्ध होते हैं। आजकल कृषि भी विनिर्माण उद्योग में सहायक सिद्ध हो गए ।बहुत सा कल कारखाने कृषि उद्योग पर ही आधारित है जिन्हें बड़े पैमाने पर वीनिर्माण का कार्य करती है।
उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन भौतिक कारक बताएं ?
उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले निम्नलिखित कारक है ।
कच्चे माल---- की उपलब्धता अधिकांश उद्योग वही स्थापित किए जाते हैं जहां उन्हें आसानी से कच्चे माल उपलब्ध हो सके। जैसे अधिकांश लोहा इस्पात उद्योग उसी जगह पर लोहे का निर्माण करती है जहां कच्चे माल की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है क्योंकि वहां लोहे की खाने हैं और कच्चे माल को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
शक्ति के विभिन्न साधन---उद्योगों को चलाने के लिए शक्ति के विभिन्न साधन प्राप्त हो वही उद्योगों की स्थापना की जाएगी ।
जल -----की सुलभता विभिन्न उद्योगों के लिए जल की आवश्यकता होती है जिन क्षेत्रों में जल सुगता से प्राप्त होती है वहां उद्योग स्थापित करने में आसान होता है ।पश्चिम बंगाल में जुट मिले इसीलिए स्थापित होती है क्योंकि वह हुगली नदी के समीप पानी आसानी से प्राप्त हो जाता है।
आधारभूत उद्योग क्या है उदाहरण देकर समझाओ?
उद्योग जो केवल अपने लिए ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि बहुत से उद्योग इन उद्योगों पर निर्भर करते हैं इसीलिए यह महत्वपूर्ण है ऐसे उद्योगों को आधारभूत उद्योग करते हैं जैसे लोहे इस्पात उद्योग एक आधारभूत उद्योग है क्योंकि सभी भारी हल्के मध्यम वर्ग के उद्योग लोहे के बने सामानों पर निर्भर है विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग सामान, निर्माण सामग्री ,रक्षा ,चिकित्सा विज्ञान ,यातायात परिवहन ,विभिन्न प्रकार की उपभोक्ताओं वस्तुओं के निर्माण के लिए लोहे से बने हुए सामान की आवश्यकता होती है।
उद्योगों द्वारा पर्यावरण कि प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों की चर्चा करें?
उद्योग द्वारा पर्यावरण को संतुलन करने के लिए निम्नलिखित उपाय किया गया है ।
(1)नदियों और तालाबों में गर्म जल तथा अपशिष्ट पदार्थों को प्रवाहित करने से पहले उसका शुद्ध करना जिससे जल प्रदूषित ना हो
(2)कोयला, लकड़ी या खनिज से पैदा की गई बिजली को हवा को दूषित करती है इसके स्थान पर जल द्वारा पैदा की गई बिजली का प्रयोग करना चाहिए। ऐसे में वातावरण शुद्ध होगा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कारखाना चिमनी में इलेक्ट्रोस्टेटिक उपकरण आधुनिक उपकरण जो पर्यावरण को कम-से-कम प्रदूषित करें ।
(3) ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए जनरेटर में साइलेंसर लगाया जा सकता है। ऐसे मशीनरी का प्रयोग भी किया जो पर्यावरण एवं मनुष्य पर होने वाले दुष्प्रभाव को कम करें।
कुछ उपकरण ध्वनि अवशोषित करने वाले उपकरण के इस्तेमाल के साथ कम हानी नियंत्रण बाले उपकरण भी पहने चाहिए।
अपने क्षेत्र के एक कृषि आधारित तथा एक खनिज आधारित उद्योग के बारे में बताएं?
सधित प्रश्न
(1)एक कच्चे माल के रूप में क्या प्रयोग करते हैं ?
(2) विनिर्माण प्रक्रिया में अन्य निवेश क्या है ?
(3)कारखाना पर्यावरण के नियमों को पालन करते हैं?
सादित प्रश्न का उत्तर
(1) एक कृषि आधारित उद्योग चीनी उद्योग कच्चे माल के रूप में गन्ने का इस्तेमाल करते हैं ।
(2) श्रम, पूंजी ,बिजली, और किसान भी निर्माण कार्य में भूमिका निभाते
(3) कुछ हद तक एक कारखाना पर्यावरण के नियम को पालन करते हैं कारखाना के चारो दिशा में बड़े-बड़े पेड़ को लगाकर पर्यावरण हनिया को कुछ कम करके हैं एवं शुगर कारखाना के द्वारा पानी छोड़े जाने से पहले उन्हें साफ करने के लिए वैज्ञानिक उपाय किए जाते हैं। जिस पानी से खेत की फसलों को नुकसान ना हो।
उद्योग पर्यावरण को कैसे प्रदूषित करते हैं,?
यदि उद्योगों को भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि व विकास में महत्वपूर्ण स्थान हासिल है तो उद्योगों ने बहुत से लोगों को काम दिया और राष्ट्रीय आय में वृद्धि की है इनके द्वारा बढ़ते भूमि ,वायु ,जल ,और पर्यावरण प्रदूषण को भी नकारा नहीं जा सकता। उद्योग जहां एक देश की अर्थव्यवस्था का रीड है वहीं दूसरी तरफ उद्योग पर्यावरण को प्रदूषित किए हैं जिससे वहां रहने वाले जीव जंतु ,पशु पक्षी, मनुष्य के लिए नुकसानदेह है।
जल प्रदूषण
वायु प्रदूषण
भूमि क्षरण
ध्वनि प्रदूषण,
जल प्रदूषण ----उद्योगों द्वारा कार्बनिक तथा अकार्बनिक अपशिष्ट पदार्थों को नदी में छोड़ने से जल प्रदूषण फैलता है ।जल प्रदूषण के मुख्य कारक रसायन, वस्त्रों को की गई रंगाई, तेल शोधनशाला, चमड़ा उद्योग जो रंग अपमार्जक तथा भारी धातु में शीशा ,पारा, उर्वरक ,के कारण कृतिम रसायन जल में वाहित करते हैं। इसी वजह से पानी किसी काम के योग्य नहीं रहते। उस में रहने वाले जीव जंतु सभी अपना अस्तित्व खो बैठते हैं।
वायु प्रदूषण------ अधिक अनुपात में गैसों के उत्सर्जन से जो हानि होता है ।जैसे--सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जित धुआं वायू प्रदूषण का कारण है ।
रसायन व कागज उद्योग , तेल शोधनशाला है जीवाश्म ईंधन दहन तथा छोटे बड़े कारखाने का प्रदूषण जो सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए धुआ निष्कसित करते हैं जिससे मानव साथ जीव जंतुओं के लिए संकट पैदा कर गया है ।
भूमि का क्षरण----- कारखानों से निकलने वाले विषैले तत्व और धातु युक्त कूड़ा कचरा भूमि और मिट्टी को ही प्रदूषित करते हैं ।जगह से विषैले पानी किसी भी स्थान पर बहुत समय तक छोड़ते रहते हैं तो वह भूमि का क्षरण का एक बड़ा कारण होता है।
ध्वनि प्रदूषण---औद्योगिक तथा निर्माण कार्य कारखानों के उपकरण जनरेटर लकड़ी चीरने के कारखाना गैस यांत्रिक से ध्वनि प्रदूषण जो फैलता है वह मनुष्य के लिए बहुत सारी बीमारियों को बढ़ावा देता। जैसे हृदय गति, रक्तचाप ,श्रवण ,अक्षमता जैसी बीमारियों को बढ़ाता है।
औद्योगिक बस्तियां का पर्यावरण का प्रभाव --- औद्योगिक क्रांति के कारण गंदी औद्योगिक बस्तियों का विनिर्माण साथ --साथ हुआ है ।इससे सारा इलाका एक गंदी बस्ती में बदल जाता है चारों तरफ प्रदूषण फैल जाते हैं और कई प्रकार की महामारी फैल जाती है।
अभ्यास पर आधारित प्रश्न
(1) कौन सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
१ एलुमिनियम २सीमेंट
३ लोहा ४ चीनी
(2)कौनसे एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध करती है।
१ सेल २ टाटा स्टील
३ ACC कंपनी ४ इनमें से कोई नहीं
(3) कौन सा उद्योग बॉक्साइट का उपयोग कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
१ लोहा कंपनी २एलमुनियम कंपनी
३ तांबा कंपनी ४ इनमें से कोई नहीं
(4) कौन सा उद्योग दूरभाष कंप्यूटर आदि निर्मित करते हैं?
१ स्टील २ इलेक्ट्रॉनिक
३ अल्मुनियम ४ सूचना प्रौद्योगिकी
(5) विनिर्माण उद्योग इनमें से कौन सी क्रिया है?
१ प्राथमिक २ द्वितीय
३ तृतीय ४ चतुर्थ
(6) लौह इस्पात उद्योग किस प्रकार की उद्योग है।
१ कृषि आधारित उद्योग
२ उपभोक्ता उद्योग
३ सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग
४ आधारभूत संरचना उद्योग
(7)निजी क्षेत्र में भारत का प्रथम लौह इस्पात उद्योग कहां स्थापित हुआ ?
१ राऊलकेला २ जमशेदपुर
३ दुर्गापुर ४ भिलाई
(8)कौन सा उद्योग भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स राजधानी के रूप में जाना जाता है?
१ मुंबई २ बेंगलुरु
३ लखनऊ ४ भुनेश्वर
(9)किसी भी देश की आर्थिक विकास की रेट किसे कहा जाता है ?
१ विनिर्माण उद्योग २ उपभोक्ता उद्योग
३ कृषि आधारित उद्योग ४ इनमें से कोई नहीं
(10)बोकारो स्टील प्लांट किस देश की सहायता से लगाया गया है ?
१ सोवियत संघ २ जर्मनी
३ ब्रिटेन ४ फ्रांस
अभ्यास पर आधारित प्रश्न का उत्तर
1 २ 2 १ 3 २ 4२
5 ३ 6 ४ 7 १ 8 २
9 १ 10 १
No comments:
Post a Comment