Sunday, 20 June 2021

Beauty of Assam

                असम राज्य दर्शन 

भारत के पूर्वोत्तर भाग में सेवन सिस्टर राज्यों में शामिल असम एक राज्य है। जो क्षेत्रफल के हिसाब से छोटे  राज्यों में गिनती आता है पर इसकी प्राकृतिक सौंदर्य की महत्व  अलग पहचान दिलाता है ।

असम प्राकृतिक संसाधनों से भरा है । यहां मानक संसाधन और बेहतरीन भौगोलिक स्थिति होने के बावजूद समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। यहां ब्रह्मपुत्र बाढ़ की स्थिति सारे सहायक नदियों में भी  बाढ़ के प्रभाव में लाकर  असल में हर साल तबाही मचाने वाली असम राज्य का बिछड़ने का अभिशाप बन गया है।

 असम ऐसा प्यारा राज्य है जो मन को मोह लेने वाला है ।ईसकी सौंदर्य घटा  सुखद ,अहसास प्रदान करता है इस में निवास करने वाले चिड़िया की चहकना , उधर  जानवरों की आवाज को सुनकर मनुष्य का मन मोह लेता है । ब्रह्मपुत्र नदी के दोनों किनारों पर  पेड़ -पौधे ,पशु -पक्षी की सौंदर्य की झलक सभी को मोहित कर लेता है।

 असम के प्राकृतिक दृश्यों की तरह और कहीं मैंने देखा ऐसा शायद नहीं :महात्मा गांधी

   असम का पुराना नाम क्या है-?- -------कामरूप 

कामरूप की राजधानी क्या थी? -----प्रयागज्योतिष 

असम के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?----- हेमंत विश्व शर्मा

 असम के राज्यपाल का क्या नाम है?----- जगदीश मुखी 

असम राज्य में लोकसभा की कुल  कितनी सीटें हैं?-------14 

असम राज्य में राज्यसभा की कुल सीटें कितनी है?------7

 असम राज्य में  विधानसभा की कुल कितनी सीटें हैं?-----126

असम राज्य की उच्चतम न्यायालय कहां स्थित है?-------गुवाहाटी में 

असम राज्य की राजधानी है?-----'दिसपुर  असम राज्य के संस्थापक कौन है?------------ गोपीनाथ बदोलई 

एक सींग वाला गैंडा के लिए प्रसिद्ध है?--------- काजीरंगा नेशनल पार्क

 कामाख्या मंदिर में किसकी पूजा होती है?----योनि

 कामाख्या मंदिर किस राज्य में स्थित है?----- असम

 अंबुबाची मेला किस राज्य में लगता है?-----असम 

   सुक्रेश्वर  मंदिर किस राज्य में स्थित है?---- असम 

शंकरदेव का  अकीयानाट  नाटक पर आधारित शास्त्रीय नृत्य का नाम क्या है?------ सतरिया 

 भारत की सबसे नवीनतम शास्त्रीय नृत्य का नाम क्या है?----   सतरिया

बिहू नृत्य का संबंध किस राज्य से है?---- असम( फसल कटाई के उपलक्ष में मनाया जाता है)

 बगरूम्य में नृत्य का संबंध किस राज्य से है?-----असम राज्य 

बोडोलैंड किस राज्य से अलग होकर नए राज्य की मांग कर रहे हैं?----असम

 भारत रत्न पुरस्कार 2019 को किसको प्रदान किया गया था?---- भूपेन हजारीका, प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख

 अहोम वंश का संबंध किस राज्य से है?------- असम

अहोम वंश की राजधानी कहां थी?---- शिवनगर

 समुद्रगुप्त के इलाहाबाद के शिलालेख में कामरूप का जिक्र था ।

रायमोना नेशनल पार्क किसके लिए प्रसिद्ध है?----- गोल्डन लंगूर

मानस राष्ट्रीय उद्यान पार्क स्थित है?---- असम

ओरांग राष्ट्रीय उद्यान ,नमेरी राष्ट्रीय उद्यान असम राज्य में स्थित है ।

 देहिंग पटकाई नेशनल पार्क जो  पुर्व  का अमेजॉन कहलाता है किस राज्य में स्थित है ? ---असम 

नमेरी नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?---असम 

उष्णकटिबंधीय सदाबहार के लिए प्रसिद्ध है ?----देहीग पटकाई नेशनल पार्क

पृथ्वी का फेफड़ा कहा जाता है ?----अमेजॉन की जंगल को( दक्षिण अमेरिका महादेश)

ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में क्या कहते हैं ?------सांगपो नदी 

असम में ब्रह्मपुत्र ,बांग्लादेश में जमुना नदी, जब  ब्रह्मपुत्र गंगा से मिलती है तो इसे पदमा के नाम से जानते हैं ।

पदमा जब सुंदरबन डेल्टा से मिलती है तो इसे मेघना नदी के नाम से जाना जाता है ।

नेशनल वाटर वे -2 किस नदी पर स्थित है?--- ब्रह्मपुत्र नदी पर 

मंजुली  द्वीप किस नदी पर स्थित है?-------- ब्रह्मपुत्र 

    कामेग  नदी ,लोहित नदी ,सुवनगिरी  नदी किसकी सहायक  नदियाँ है?------- ब्रह्मपुत्र

भारत का पहला तेल कुआं का नाम बताओ ?----डिगबोई 

तेजपुर का लीची का जीआई टैग किस राज्य में स्थित है ?----असम 

मूंगा सिल्क का जी आई टैग किस राज्य में स्थित है ?------असम

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ।

IBPS Notification

Blood

Constitution of india

Constitution of india -3


No comments:

Post a Comment