Monday, 21 June 2021

D knowledge-4

 

            Knowledge --- 4


*जीव द्रव्य का  नामकरण किसने किया?---- पुर्किंजे 

*कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?----अर्धपारगम्य झिल्ली

* प्रोटीन की फैक्ट्री किसे कहते हैं?--- राइबोसोम 

*तीन पेरेंट्स बेबी का संबंध किस कोशिकांग से है?--- माइट्रोकांड्रिया के उपचार से 

*कौन सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है ?---ब्रोमीन 

*कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव की अवस्था में होती है ?---पारा ,मरकरी 

*किसे कोशिका की आत्मघाती थैली किसे कहते हैं?-- लाइसोसोम

 *रक्त का शुद्धिकरण का कार्य कौन करता है?---- किडनी

* किडनी की पथरी का रासायनिक नाम क्या है?-- कैल्शियम ऑक्सलेट 

*किडनी की इकाई क्या है?--- नेफ्रॉन 

*कोशिका की ऊर्जा मुद्रा किसे कहते हैं ?---माइट्रोकांड्रिया 

*ATP  एटीपी का फुल फॉर्म क्या है?--- एडिनोसिन ट्राई फास्फेट 

*रेबीज का टीका की खोज किसने की है?---लुइ पाश्चर 

*पादपों में कोशिका झिल्ली किसकी बनी होती है?---सैलूलोज की 

*सबसे छोटा कोशिकांग क्या है?--- राइबोसोम

 *पैलेड  पार्टिकल्स किसे कहते हैं ?---राइबोसोम

*ऊर्जा का 10% एक दिशिय  प्रवाह नियम सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?--- लिंडेमान

*इकोसिस्टम के प्रतिपादक थे?--- टेंसिले 

*कौन सा जीव है जिनमे  RBC  केंद्रक पाया जाता है?---लामा

 *प्रोटीन किस का बहुलक होता है?-- अमीनो अम्ल

 *प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग होता है?-- marasmus 

 * अमीनो अम्ल किस का  बने होते हैं?--- नाइट्रोजन का

* मनुष्य की लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है?--- टाइलिन, ऐमाइलेज 

*पेड़ पौधों में भोजन का संचय किस रूप में होता है?--- स्टार्च  के रूप में

*मनुष्यों में भोजन का संक्षेप किस रूप में होता है?--- ग्लूकोईजन

*मलेरिया रोग का वाहक का नाम क्या है?--- प्लाज्मोडियम (मादा एनाफिलीज)

 *इंसुलिन दो प्रकार के होते हैं कौन-कौन ?-- मेलिट्  ,इनसीडिपस

*MRI  का फुल फॉर्म क्या होता है?--- मैग्नेटिक रिजोनेंस इमेजिंग 

*CT  का फुल फॉर्म क्या होता है ?---कंप्यूटेड टोमोग्राफी 

*भूख, प्यास, प्यार, नफरत का केंद्रक है?--- हाइपोथैलेमस 

*पॉलिश किए हुए चावल के कारण कौन सी बीमारी होता है?--- ---बेरी -बेरी  B1

*ब्लू बेबी सिंड्रोम किसकी अधिकता से होता है?--- नाइट्रेट

* हड्डी और मांसपेशियों को जोड़ने वालों क्या  करते हैं?---- ------टेंडन 

*उत्सर्जन तंत्र की इकाई कौन है?---- नेफ्रॉन

* PH  पैमाना किसने दिया है ?---सोरेनसन

 *रॉकेट का  उड़ना   किस नियम पर आधारित है?--- न्यूटन के तीसरे नियम  

*Epiglottis क्या है?---- श्वास नली ट्रेकिया का ढक्कन है

* दूध से मक्खन निकालना किस सिद्धांत पर काम करता है?------- अपकेंद्रीय बल 

* कैंडेला किसकी भौतिक मापक यंत्र है ?---ज्योति तीव्रता 

*वर्गीकरण का पिता किसे कहते हैं ?---लीनियस 

*मानव शरीर में RBC  का निर्माण होता है?---  अस्थिरमजा 

*रक्त समूह की खोज किसने किया है?---कार्ल लैंडस्टेनर 

*पृथ्वी की सतह से भूस्थिर उपग्रह की ऊंचाई कितनी किलोमीटर होता है?------36000 किलोमीटर 

*पानी का अधिकतम घनत्व होता है?-- 4 डिग्री सेंटीग्रेड 

*पीतल मिश्र धातु है?---कॉपर और जिंक का

* रबड़ का वलनीकरण में किसका उपयोग होता है?-- सल्फर और गंधक 

*DNA और RNA में नाइट्रोजन क्षारक  में क्या अंतर होता है?--- थाईमीन की जगह यूरोसील होता है।


*हाइपरक्सिया क्या है?--- रक्त में ऑक्सीजन की कमी 

*पानी में डूबी एक छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होता है किस कारण?---' प्रकाश का अपवर्तन 

*डॉप्लर प्रभाव का संबंध है?------ध्वनि से 

*दांत के डॉक्टर रोगी के जांच के लिए प्रयुक्त हुआ की जाने वाली दर्पण?-------अवतल दर्पण 

*दूरदृष्टि निवारण के लिए उपयुक्त लेंस होता है?----- उत्तल लेंस

* आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है ?----'प्रकीर्ण के कारण 

*जब प्रकाश किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम से गुजरती है तो आवृत्ति सामान बनी रहती है 

*एक तालाब के किनारे एक मछुआरा मछली वाले से मारने की कोशिश करता है जहां मछली दिखाई दे उसके नीचे

 *प्रकाश के विद्युत चुंबकीय क्षेत्र की खोज किसने किया था?-------- मैक्सबेल 

*समय ,चाल ,दूरी कौन सी  राशि के उदाहरण है-?----------अदिश रासि 

*सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में लाल रंग किसके कारण होता है?-----प्रकीर्ण के कारण 

*किसी तत्व की परमाणु संख्या क्या होती है?------- उस के नाभिक में प्रोटॉन की संख्या 

*लेसर का आविष्कारक कौन है ?----थियोडोर मेंमन 

* ध्वनि की पिच किस पर निर्भर करता है ?---आवृत्ति पर 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Beauty of assam

World Agriculture

Knowledge-3

Indian climate

No comments:

Post a Comment