Gov jobs
BIHAR TEACHER RECRUITMENT 45000+
(1) सरकारी नौकरी की बंपर बहाली जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
(2) पितृ पक्ष धाम गया बिहार एवं नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय के अध्ययन के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
(3) स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Q• RRB GROUP D 2018
1• इंदिरा गांधी ए लाइफ इन नेचर पुस्तक के लेखक कौन हैं?
:-- जयराम रमेश
2•फेनोफ्थेलीन को सिरके में डालने पर घोल का रंग कैसा हो?जाता है?
:--- रंगहीन
3• सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाने के लिए किस वर्ष में अधिनियम पारित किया गया है?
:--- 1829
4• 50 किलोग्राम द्रव्यमान वाले एक स्थिर पिंड की 6 मीटर ऊंचाई पर निहीत्त ऊर्जा क्या होगी? (g = 10 मीटर प्रति सेकंड स्क्वायर)
:---3000J
5• यदि साइकिल की गति दुगनी हो जाए तो गतिज ऊर्जा कितना हो जाती है ?
:----4 गुना
6• गोनोरिया सिफलिस कैंडीडायसिस मस्से निम्नलिखित में कौन एवं सक्रमित बीमारी नहीं है ?
:--कैंडीडायसिस
7• यदि किसी गतिमान वस्तु पर कोई बल आरोपित नहीं है तो यह किसके कारण रुक जाएगी ?
:---घर्षण के कारण
8• श्रृंखला में अगला अक्षर समूह क्या होगा?
BT ,EQ ,HN ,?
:---KK
9• एक निकाय की संवेग में परिवर्तन की दर किसके समानुपाती होता है?
:-- लागू बल
10• 156•5 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी 57 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से किसी प्लेटफार्म को 39 सेकंड में पार करती है तो प्लेटफार्म की लंबाई कितनी है?
:---461m
11• गुलमोहर, सरसों ,हिबिस्कम , पपीता इनमें से कौन एक उभयलिंगी पुष्प है?
:--पपीता
12• रमेश ने एक उपन्यास 6 दिन में पढा, प्रतिदिन वह इसे 7 / 4 घंटों तक पढता है तब उपन्यास को पूरा करने में वह कितने घंटे लगाता है।
:--- 21/2घंटा
13• दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय करें कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
प्रश्न:
कक्षा में छात्रों की संख्या कितनी है ?
कथन :
1॰ कक्षा में दसवीं कक्षा के छात्र शामिल हैं।
11॰ कक्षा में 6 लड़कियां और 8 लड़के हैं।
(A) केवल 1 पर्याप्त है
(B) केवल 11 पर्याप्त है
(3) या फिर 1 या 11 पर्याप्त है
(D) दोनों ही 1 और 11 पर्याप्त नहीं है
उतर:-- (B )
14 •एक तत्व की परमाणु संख्या 20 है तो उसकी रासायनिक गुण निम्न में से किस तत्व के सामान्य होंगे?
1• B (5) 2 •Fe (26)
3 •Be (4) 4 • Se (21)
:--- 3
15• 12 सो ₹50 पर 15 वर्षों के लिए 1.6 प्रतिशत की वार्षिक साधारण ब्याज पर ब्याज की राशि कितनी होगा?
:---300
16• आधुनिक आवर्त सारणी के समूह 1 में मौजूद एकमात्र अधातु है ?
:---हाइड्रोजन
17• कंडालेरू बांध कहां स्थित है ?
:--- आंध्र प्रदेश
18•पेंमपा द्वीप निम्नलिखित में से किस की खेती के लिए प्रसिद्ध है?
1 गेहूं 2 चावल
3 लॉन्ग 4 कॉफी
:---- लॉन्ग
19• किसी अनुपात के पहले 3 पद क्रम से 3 ,5 और 21 है इसकी चौथे पद को ज्ञात कीजिए?
:--35
20• रेडियो द्वारा उत्पादित ध्वनि-------- से बढ़ती है ?
:---आयाम बढ़ने से
21• किस देश का कॉक्स बाजार दुनिया में सबसे लंबा समय तक अटूट समुद्र तट है?
:-- बांग्लादेश
22• खारे पानी की पारिस्थितिकी तंत्र में-------- की मात्रा सबसे अधिक होती है?
:--- नमक
23• किस प्रकार के दर्पण हमेशा एक खड़ी तथा आभासी छवि बनाते हैं ?
:----समतल
24• मध्य प्रदेश------- की गुफाएं पूर्व ऐतिहासिक गुफा चित्रों और भित्ति चित्रों का बेहतरीन उदाहरण है?
:-- भीमबेटका
25• द्विफोकसी लेंस का आविष्कारक किसने किया था ?
:----बेंजामिन फ्रैंकलीन
26• मानव आंख के किस भाग पर छवि बनती है ?
1 रेटिना 2 कॉर्निया
3 आंख की नस 4 आंख की पुतली
:--- रेटीना
27• डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा किस अनुच्छेद को भारतीय संविधान का हृदय तथा आत्मा के रूप में वर्णित किया है ?
1 अनुच्छेद 1 2 अनुच्छेद 21
3 अनुच्छेद 32 4 अनुच्छेद 260
:--- अनुच्छेद 32
28• किस पत्रिका को क्रिकेट की बाइबिल कहा जाता है ?
:--विजडन
29 • टेंमस -कप किस खेल में प्रदान किया जाता है?
:-- नौकायन
30• जर्मन सिल्वर में कौन कौन से सघटक होते हैं ?
:--तांबा , निकील,और जिंक
31•आकाश का सबसे चमकीला सितारा है?
:--साइरस
32•प्रति व्यक्ति आय किस प्रकार प्राप्त की जाती है?
:-- राष्ट्रीय आय में कुल जनसंख्या को भाग देकर
32• ध्वनि -------वस्तुओं के से उत्पन्न होती है?
:--- कंपमान
33 •एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें से एक पद लुप्त है सही अनुक्रम भरे?
AD ,CE, EF ,GG, ?
:-IH
34 • निम्नलिखित प्रश्न्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या चुनिए ?
22 : 2002 : : ? : ?
(A) 44 :4004 ( B)83 :1260
(C) 47 :4070 (D) 32 :3200
:--(A)
35• सितारा देवी का संबंध किस नृत्य से है ?
(1) कत्थक (2)मोहिनीअट्टम
(3) कुचिपुड़ी (4)भरतनाट्यम
:---(1)
36• दो घोड़े क्रमशः 10 किलोमीटर प्रति घंटे और 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से एक ही दूरी को तय करते हैं यदि दूसरा घोड़ा पहले की तुलना में 12 मिनट अधिक समय लेता है तो तय की गई दूरी थी?
: -- 6 किलोमीटर
37 • बाल्टी में दूध और पानी के मिश्रण का अनुपात क्रमशः 5 :1 है बाल्टी में दूध और पानी की मात्रा में अंतर 32 लीटर है अगर मिश्रण का 12 लीटर निकाल लिया जाए और बाल्टी में 1॰5 लीटर पानी मिलाया जाए तो बाल्टी में दूध और पानी की मात्रा के बीच अनुपात क्रमशः क्या होगा?
:---4:1
38 • राम और श्याम मिलकर किसी काम को 24 दिन में पूरा करते हैं अगर राम और श्याम की क्षमताएं 3 : 2 के अनुपात में है तो श्याम आधे काम को कितने दिन में पूरा करेगा ?
:---20
39• चिपको आंदोलन से जुड़े निम्न में से कौन रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता है ?
1 चंडी प्रसाद भट्ट
2 सुंदरलाल बहुगुणा
3 अमृता देवी
4 लॉरा देवी
:-- 1
40•प्रश्न निम्नलिखित में कौन सा समाचार पत्र भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान लोकमान्य तिलक द्वारा लिखा गया था ?
1 बंगाली
2 युगांतर
3 अमृत बाजार पत्रिका
4 केसरी
:- 4
41 निम्नलिखित श्रृंखला में अगला पद ज्ञात कीजिए?
ZW ,VS ,RO ,-----?
:--NK
42 सुनीता अपने दोस्त की चित्र की द्वि- फ्रेम बाले समूह फोटो की सफाई कर रही है जो उसकी रहने वाले कमरे में है उसने उसे फर्श पर सपाट रखा था फ्रेम का सिर्फ भाग पश्चिम की ओर इशारा करता है वह दक्षिण- पूर्व कोने से सफाई शुरू करती है और फिर तिरछे हाथ को विपरीत दिशा में ले जाती है अब उसका हाथ किस दिशा में है?
1 पश्चिम पूर्व
2 दक्षिण पूर्व
3 पूर्व उत्तर
4 उत्तर पश्चिम
:--4
43 दिए गए कथन और निष्कर्ष को ध्यानपूर्वक पढ़िए और चयन कीजिए कौन सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
● कोई पुरुष मनुष्य नहीं है
●x एक आदमी है
निष्कर्ष:
1• मजबूत नहीं है
2•सभी पुरुष x हैं
(A)केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है
(B)केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है
(C)या तो 1 या 2 अनुसरण करता है
(D)1 और 2 दोनों अनुसरण करते हैं
:---B
44 30 मार्च 2020 को सप्ताह का कौन सा दिन होगा ?
1 रविवार
2 शनिवार
3 सोमवार
4 शुक्रवार
:-3
45 एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए नेहा कहती है वह मेरे नाना के इकलौते बेटा की बेटी है वह किस की ओर इशारा कर रही है ?
1 भाई
2 मामा
3 दोस्त
4 चचेरा भाई
:----4
46 ब्रिटिश की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी ?
डलहौजी
शिमला
दार्जिलिंग
कश्मीर
:--2
47 विद्युत धारा की अंतरराष्ट्रीय (Si)इकाई क्या है?
1 ओम
2 वोल्ट
3 ओम -मीटर
4 एंमपियर
:--4
48 • सौरभ चौधरी ने हाल ही में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता था ?
1 कुश्ती
2 मुक्केबाजी
3 शूटिंग
4 तैराकी
:-(3)
49 • धनात्मक त्वरण का अर्थ है?
(1) वस्तु का वेग कम होता है।
(2) वस्तु का वेग स्थिर होता है ।
(3) वस्तु का वेग शून्य होता है।
(4) वस्तु का वेग बढ़ जाता है।
:--(4)
50 • भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
(1) 14 सितंबर,
(2) 14 जून
(3) 14 दिसंबर
(4) 14 नवंबर
:--(1)
51• जब आप एक कॉइल स्प्रिंग को कांमप्रेस करते हैं तो आप उस पर काम करते हैं प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा------ है?
(1) शून्य
(2) घटती है
(3) अपरिवर्तित रहती है
(4) बढ़ती है
:--(4)
52 • निम्नलिखित में से कौन सा राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करती है ?
(1) उत्तराखंड
(2) हिमाचल प्रदेश
(3) बिहार
(4) उत्तर प्रदेश
:--(2)
53 • निम्नलिखित में से कौन सा ध्वनि तरंग की विशेषता नहीं है?
(1) आयाम
(2) समय अवधि और आवृत्ति
(3) घनत्व
(4) गति
:--(3)
54• यदि हम पेड़ की शाखा को तेजी से ही लाएं तो कुछ पत्तियां पेड़ से अलग हो जाती है यह किस कारण अलग होती है ?
(1) मुक्त पतन
(2) आवेग
(3) जड़त्व
(4) वेग
:--(3)
55• निम्नलिखित में कौन सी मात्रा चाल के साथ इसकी गति निर्दिष्ट करती है विस्थापन संवेग वेग, बल
56 साहित्य अकादमी मुख्यालय कहां स्थित है?
(1) नागपुर
(2) बैंगलोर
(3) कोलकाता
(4) नई दिल्ली
::(4)
57 धातु अपनी वास्तविक स्थिति में ‐----------- विद्यमान होती है?
(1) गैर धातु के साथ मिश्रण के रूप में
(2) अन्य धातु के साथ मिश्रण के रूप में
(3) मुक्त स्थिति में
(4) कॉमपॉइंड के साथ मिश्रण के रूप में
:--(3)
58 • निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध तैराकी चैंपियन है?
(1) गगन नारंग
(2) मीराबाई चानू
(3) दीपिका कुमारी
(4) संदीप जयसवाल
:--(4)
59 • निम्नलिखित में कौन क्षार का गुण नहीं है
(1) यह पानी में हाइड्रोजन आयन उत्पन्न करते हैं
(2) यह मोटी सामग्री को विघटित कर देती है
(3) यह लाल लिटमस को नीला कर देते हैं
(4) यह फिसलन युक्त साबुन जैसे होते हैं
:--(1)
59 •संजय दक्षिण पूर्व दिशा में जा रहा था वह अचानक 90 डिग्री दाहिने मुड़ जाता है अब वह किस दिशा के सामने है?
(1) दक्षिण पूर्व
(2) उत्तर पूर्व
(3) उत्तर पश्चिम
(4) दक्षिण पश्चिम
:--(3)
60 निम्न में कौन सा आवर्त सारणी का हिस्सा नहीं बनता है?
(1) हैलोजन
(2) कैंसर जनक
(3) लैंथेनाइड
(4) एक्टिनाइड
:--(2)
61• पौधों में साइटोकिनिन---------- होते हैं?
(1) कोशिकाओं को लंब रूप में पनपने में प्रेरित करता है
(2) कोशिका विभाजन में सहायक है
(3) वृद्धि में बाधा डालता है
(4) तने की वृद्धि में सहायक है
:--(2)
62 • 32 वा ओलंपिक खेल का आयोजन किस देश में होगा
(1) जापान
(2) ग्रीनलैंड
(3) अलास्का
(4) चीन
:---(1)
63 • 15 माह पूर्व सीमा की आयु संबित की आयु की 3 गुना के बराबर थी जो सुमन से छह माह बड़ा है आज से 5 माह बाद सीमा की आयु सुमन की आयु के 2•5गुणा के बराबर होगी उसकी वर्तमान आयु का योग्य क्या है?
(1) 15 वर्ष 5 माह
(2) 15 वर्ष 11 माह
(3) 15 वर्ष 9 माह
(4) 15 वर्ष 7 माह
:--(3)
64 • चार अलग-अलग प्राकृतिक संख्याओं का समांतर माध्य 110 है यदि इन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या 135 हो तो इन चार संख्याओं का समुच्चय के परास का अधिकतम संभावित मान क्या है?
(1) 97,
(2) 96
(3) 98
(4) 95
:---(1)
65 • श्रृंखला में अगला पद ज्ञात करो?
KB ,LD, MG ,NK, ?
1 OP 2 PU
3 PG 4 KP
:--op
66 • 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में गरीबी रेखा कि नीचे का प्रतिशत क्या है?
(1) 32%
(2) 22%
(3) 42%
(4) 35%
::---(2)
67 • निम्नलिखित में से कौन मोलस्का संघ से संबंधित नहीं है?
(1) कैटल
(2) ऑक्टोपस
(3) घोघा
(4) एंटीडोन
:--(4)
68 • सल्फर डाइऑक्साइड का अपेक्षित आणविक द्रव्यमान क्या है?
(1) 6• 4u
(2) 65 u
(3) 64u
(4) 6• 5u
:--(3)
69• 1•42×0•005=?
(1) 0 •071
(2) 0 •71
(3) 0 •00071
(4) 0 •0071
:--(4)
70 • भारत सरकार द्वारा गौरवमय में ध्यानचंद पुरस्कार किस वर्ष स्थापित की गई थी ?
(1) 2002,
(2) 2010
(3) 2005
(4) 2008
:---(1)
71 • -------के प्रजनन संबंधी भाग फुल में स्थित होते हैं।
(1) टेरिडोफाइटा
(2) थैलोफाइटा
(3) एंजियोस्पर्म्स
(4) ब्रायोफाइटा
:--(3)
72 • लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र की व्यवस्था है ऐसे में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या कितनी है?
(1) 131,
(2) 141
(3) 176
(4) 194
:--(1)
73• सल्सेट द्वीप, भारत के किस राज्य में स्थित है?
(1) केरल
(2) तमिलनाडु
(3) महाराष्ट्र
(4) आंध्र प्रदेश
:--(3)
74• शारदा अधिनियम 1929 के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गई थी?
(1) 12 व 14
(2) 14 व 18
(3) 16 व 20
(4) 18 व 22
:--(2)
75• नियाग्रा जलप्रपात किस दो सीमाओं के बीच पर स्थित है?
(1)स्विजरलैंड एवं जर्मनी
(2)संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा
(3) फ्रांस एवं इटली
(4)डेनमार्क एवं स्वीडन
:--(2)
76• अल अजीजिया स्थित है ?
(1) अटाकामा मरुस्थल
(2) सहारा मरुस्थल
(3) कालाहारी मरुस्थल
(4) अरब मरुस्थल
77 • पृथ्वी के गर्भ से दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन सा है ?
(1) लोहा
(2) जस्ता
(3) तांबा
(4) एलमुनियम
78• वर्ष 1906 में मुंबई में दलित वर्ग मिशन समाज की स्थापना किसने की थी ?
(1) बीआर सीनदे
(2) महात्मा गांधी
(3)भीमराव अंबेडकर
(4) टीएम नायर
79• प्रिया की वर्तमान आयु उसकी चचेरी बहन सीतिका की दुगनी आयु से 5 वर्ष से अधिक है आज से 16 वर्षों के बाद प्रिया की आयु रितिका की आयु से 150% अधिक होगी वर्तमान में प्रिया की आयु व( बरसों में )कितनी है?
(1) 23
(2) 33
(3) 26
(4) 17
80• किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया था?
(1) लॉर्ड कर्जन
(2) लॉर्ड लिटन
(3) लॉर्ड रिपन
(4) लॉर्ड कैनिग
81• 19 वी सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे?
(1) सर जमशेदजी
(2) सर रुस्तम बहरामजी
(3)नवलजी टाटा
(4) बहरामजी M मालवाड़ी
82• जिन पौधों पर बीज बनते हैं किंतु पुष्प नहीं लगते क्या कहलाते हैं?
(1) ब्रायोफाइट्स
(2)टेरीफाइट
(3) आवृत्तबीजी
(4)अनावृतबीज
83• जीवाणु की साधारण आकृति क्या होती है?
(1) सर्किल
(2) गोल
(3) छड रूपी
(4) कौमी रूपी
84 • प्रतिरोधकता व्युत्क्रम को कहते हैं?
(1) चालकता
(2) विद्युत चुंबक
(3) चयनात्मकता
(4)काउंटर क्रियाशीलता
85• सोमवार और मंगलवार को मिलाकर 900 कमीज बनाई गई । सोमवार और मंगलवार को बनाई गई कमीज की क्रमशः 5% और 4% डिफेक्टिव है अगर दोनों दिनों में बनाई गई डिफेक्टिव कमीज की संख्या बराबर है तो मंगलवार को कितने कमीज बनाई गई थी ।
(1) 500
(2) 300
(3) 400
(4) 600
86• नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए कौन सा अभियान चलाया गया था ?
(1) ऑपरेशन मेघदूत
(2) ऑपरेशन विजय
(3) ऑपरेशन पोलो
(4) लोन बरातु
87• परफ्यूम का जीआई टैग किसके पास है ।
(1) गोरखपुर
(2)कन्नौज
(3) लखनऊ
(4) इलाहाबाद
88• ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट जारी कौन करता है?
(1) विश्व बैंक
(2) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(3)एशियन बैंक
(4) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
89• आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू है ?
(1) 2009
(2) 1972
(3) 1992
(4) 2005
90• रक्त संबंधी अध्ययन करने वाली शाखा को क्या कहते हैं?
(1) हीमेटोलॉजी
(2) एपिडेमियोलॉजी
(3) न्यू मिसमैटिक
(4) ओस्टियोलॉजी
76 २ 77 १ 78 १ 79 ४
80 ३ 81 ४ 82 ४ 83 ३
84 १ 85 १ 86४ 87 २
88 १ 89 ४ 90 १
विशेष धन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के बारे में विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
Railway Group D Admit card 2021
No comments:
Post a Comment