F Knowledge 6
किसी सिंगल के तरंग का अध्ययन किसके द्वारा किया जाता है ?---सोनोमीटर या स्वरमापी
प्रतिदीप्ति नालिका में प्रारंभ में उत्पन्न विकिरण होती है?----- पराबैगनी
ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है ?-----आवृत्ति पर
जीवाणु के निराकरण के लिए जिस प्रकाश किरण का परखनली के अंदर वैकृत प्रयोगशाला में प्रयुक्त किया जाता है उसका नाम क्या है?------ पराबैंगनी विकिरण
ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है ? -----ठोस पदार्थ में
भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होता है?---- कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन का
पनीर जिलेटिन जेली किसका उदाहरण है ?------जेल का
कठोर जल से कैल्शियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?------ जल मृदु करण
क्वार्ट्ज एक रूप है?-------सिलीकान डाइऑक्साइड का
बेयर का अभीकर्मक क्या होता है?--- क्षारीय पोटेशियम परमैग्नेट
जर्मन सिल्वर में मिश्रित धातु में शामिल होते हैं ?----तांबा जस्ता और निकेल
अमलगम मिश्र धातु है जिसमें आधार धातु है वह है?---- पारा
मुद्रानालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसका ऐलाय हैं?--- शीशा और एंटीमनी
परमाणु का संघटन करने वाले तीन मौलिक कण का क्या नाम है?--- प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
कैथोड किरण किसकी धाराएं होती है ?-----इलेक्ट्रॉनों की
किसी तत्व की तुल्यांकी भार और संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है ?-----वाष्प घनत्व
सामान्य संख्या में परमाणु वाले न्यूकीलऐड को क्या कहते हैं?---- समस्थानिक
वनस्पति तेलों को संतृप्त वसा में परिवर्तित करने के लिए किस गैस का प्रयोग करते हैं ?-----हाइड्रोजन
अत्यधिक प्रदूषण कारी उद्योग किस कोटि में आते हैं ?-----लाल
रेडियोधर्मी पदार्थ में किस दौरान कोई परिवर्तन द्रव्यमान या आवेश में नहीं होता ?-------गामा में उत्सर्जन के दौरान
फ्युरॉन किस प्रकार की यौगिक का उदाहरण है?--- विषम चक्रीय यौगिक
प्राकृतिक रबर कसका बहुलक है ?---आइसोप्रिन
नेप्थलीन मुख्य रूप से किस का स्रोत है कोलटा र
सेक्स हारमोंस का पता किसने लगाया ?----एडवर्ड कॉल्विन
एलुमिनियम को शुद्ध करने की बृहत प्रक्रिया कहलाती है ?--------विद्युत अपघटन द्वारा
चूहों को मारने वाली विष का रासायनिक नाम क्या है?---------- जिंक फास्फाइड
दुशिचता कम करती है और शांति प्रदान करती है वह औषधि का नाम क्या है?----प्रशांततक
किस रोग के लिए एलिसा का परीक्षण किया जाता है ?------एड्स के लिए
लाइकेन किस की पहचान ह?----- वायु प्रदूषण का
खाद्य परिरक्षक के रूप में सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली पदार्थ का नाम क्या है ?---------बेंजोइक एसिड
सिगरेट के धुए का मुख्य प्रदूषक क्या है ?------कार्बन मोनो डाइऑक्साइड और निकोटीन
लिटमस प्राप्त किया जाता है ?-----लाइकेन
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment