Saturday, 26 June 2021

DELTA PLUS VARIANT


 

   डेल्टा प्लस वैरीअंट 
(DELTA  PLUS   VARIANT)


कोविड-19 वायरस  संक्रमण के फैलने से देश की अर्थव्यवस्था, लोगों की रोजी- रोजगार को तो बर्बाद किया है ।जहां एक ओर  नए रोजगार के अवसर का सृजन हुआ है वही बहुत सारे लोगों को रोजगार गंवाना पड़ा है ।

कोविड-19 की इस संक्रमण से अलग-अलग वैरीअंट ने तबाही मचाया  या उनमें डेल्टा प्लस वैरीअंट सबसे खतरनाक है ।अमेरिका ,ब्रिटेन, इटली जैसे देशों में सबसे अधिक मौत का आंकड़ा डेल्टा प्लस वैरीअंट से ही हुआ है। अब यह हमारे देश के कुछ राज्यों में देखने को मिला है जैसे केरल ,आंध्रप्रदेश ,महाराष्ट्र, पंजाब में कुछ व्यक्तियों को डेल्टा प्लस वैरीअंट से संक्रमण व्यक्ति मिले हैं जिससे देश में कोविड-19 का तीसरी लहर की संभावना को बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि अब तक कोविड-19 की संक्रमण में सबसे अधिक खतरनाक है। जो मौत के आंकड़ों को बढ़ा सकता है इसे कम करने के लिए एवं तीसरी लहर को रोक  पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अनुरूप वैक्सिंग लेना एकमात्र उपाय है ।


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Beauty of assam 

Diarrhea

Prevention for viral fever

Knowledge


No comments:

Post a Comment