BIHAR BUS FARE NEWS
बिहार में बढा बसों का किराया करीब बस किराया में 20 से 25% की बढ़ोतरी
एक ओर अधिक महंगाई से लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है । दूसरी ओर नए बिहार सरकार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बस के किराए में 20 से 25% की बढ़ोतरी कर दिया है। जहां पिछले महीने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपने टैक्स में
कटौती कर पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी किया है। वही आने वाले नव वर्ष 2022 मे बढे हुए बस किराया से महंगाई और भी बढ़ना तय है। जनरल बसों में किराया 1.50 रुपया प्रति किलोमीटर एवं डीलक्स बसों में बस किराया1.70 रुपया प्रति किलोमीटर हो गया है। यह किराया आने वाले 30 दिनों में प्रभावी हो जाएगा । बहुत दिनों से बस ऑपरेटरों किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। यह प्राइवेट एवं सरकारी बरसो की किरायों में बढ़ोतरी की गई है। वोल्वो बसों में यह किराया ₹2. 50 पैसे प्रति किलोमीटर तक हो गया है। जबकि वर्तमान समय में पेट्रोल 104.01 रुपया और डीजल 94.76 रुपया प्रति लीटर है। ऐसी स्थिति में भारतीय रेल जन कल्याण के साथ में भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम योगदान प्रदान करता है प्रतिदिन दो करोड़ यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान से अपनी मंजिल तक पहुंचाने का काम करता है। भारतीय रेल पूरे विश्व में सबसे कम किराया एवं सुगमता से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने एवं भारतीय अर्थव्यवस्था का बूस्टर साबित हुआ है । इसमें कोई शक नहीं भारत सरकार को चाहिए कि भारतीय रेल के लिए समय-समय पर सब्सिडी उपलब्ध कराएं एवं भारतीय रेल कर्मचारियों के प्रति 130 करोड़ देशवासी उदारता रखें। भारतीय रेल को सुरक्षित रखना, इसका संचालन एवं इसके विकास के लिए प्रत्येक देशवासियों की जिम्मेदारी है।
बस किराया की बढ़ी हुई दरें विभिन्न दूरियों के लिए तय की गई राशि जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
बसों की कैटेगरी | किराये में बढ़ोतरी |
DELUXE बस | 1 रुपये 36 पैसे प्रति किमी. |
AC DELUXE बस | डेढ़ रुपये प्रति किमी. |
सेमी DELUXE बस | 1 रुपये 14 पैसे प्रति किमी. |
साधारण बस | 90 पैसे प्रति किमी. |
एक्सप्रेस बस | 95 पैसे प्रति किमी. |
BOLBO बस | दो रुपये प्रति किमी. |
नगर बस सेवा | किराये में वृद्धि |
पहले चार किलोमीटर | 1 रुपये 24 पैसे |
आगे प्रत्येक दो किमी. पर | 1 रुपये 09 पैसे |
शोहजन या मुनगा का सचित्र
पढ़ें , अमल करें एवं अपने संबंधियों तक पहुंचाएं
10th class model paper- के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
10th class science model paper -2
विशेष अध्ययन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
All articles of Indian Constitution
No comments:
Post a Comment