Sunday, 17 October 2021

BIOLOGY Part(1)


      BIOLOGY PARTS  1



 •ऊर्जा का निर्माण कार्बोहाइड्रेट, वसा ,प्रोटीन से होता है

अतः इन तीनों को जैव ईंधन कहते हैं ।


•अधिकतम ऊर्जा बसा से प्राप्त होता है।


 •शीघ्र  तत्काल ऊर्जा कार्बोहाइड्रेट से प्राप्त होता है।


 •वसा त्वचा के नीचे संग्रहित होता है ।


•प्रोटीन मांसपेशीया कार्बोहाइड्रेट की अतिरिक्त मात्रा यकृत में ग्लाइकोजन के रूप में संग्रहीत रहती है।


 •ऊर्जा का निर्माण सबसे पहले कार्बोहाइड्रेट से फिर वसा से ,उसके बाद प्रोटीन से प्राप्त होता है ।


•जीरोफथेलेमिया  रोग--- का संबंध आंख से है यह आंखों में नमी प्रदान करता है।


• यह गाजर में अधिक मात्रा में पाया जाता है ।


●विटामिनD-  विटामिन   D  की कमी से  रिकेटस ,व ओस्टियोंमलेशिया हो जाता है ।


इस विटामिन का निर्माण मनुष्य की त्वचा में भी हो जाता है इसीलिए इस विटामिन को हार्मोनल विटामिन भी कहते हैं।



●विटामिन  E --(टोकॉफरोल )इसकी कमी से नपुंसकता पुरुषों होता है और स्त्रियों में बांझपन होता है ।



विटामिन E  का लाभ 



•Anti -oxidant

•सुंदरता का विटामिन

•Anti sterlity vitamin

•Fertility vitamin



* Beauty  Harmone --- एस्ट्रोजन को कहते हैं


विटामिन k- Anti Haemrhegic vitamin कहते हैं।


( फिलोकिविनाल)k रासायनिक नाम है।

यह है  हेमरीज को रोकता है इसीलिए इसे एंटीहेमरेजिक विटामिन कहते हैं।

•रक्त के थक्का बनाने में मदद करता है।



विटामिन B complex

Note:--- 

B1 - थायमीन 

B2- राइबोफ्लेविन

B3- नियासिन

B5- पेंटा थिनिंग

B6- पैराडॉक्सीन

B7- बायोटीन

 B9-  फोलीक अमल

•B12- साइटोकिनिन( इसमें cobalt पाया जाता है)



•B6/B9/B12- की कमी से एनीमिया होता है ।


•B9/B12- की कमी से    megoblastic anemia होता है ।




B9/B12 का कार्य 



(1)नर्वस सिस्टम ,ब्रेन ,स्पाइनल कोड का निर्माण करने में सहायक है

(2)RBC का maturation 

(3)Skull , मेरुदंड का निर्माण


•B5 - की कमी से बर्निंग फूड्स सिंड्रोम रोग होता है।


•B7- यह विटामिन बालों में वृद्धि व मजबूती के लिए आवश्यक है।


•B3-Brain ,skin ,Digestive system. के कार्य के लिए आवश्यक है।


•B1-   •ह्रदय के नॉर्मल कार्य के लिए आवश्यक है।

          •Brain की नार्मल कार्य के लिए आवश्यक है।


विटामिन (c) एस्कोरबिक अम्ल- घाव जख्म को भरने का काम तथा विटामिन सी की कमी से स्करबी  रोग ,पायरिया रोग ,(प्रोटोजोआ) से होता है।



•पायरिया रोग की प्रोटोजोआ का नाम क्या है --[एंटीअमीबा     जिंजीवेलीस]


•कोलेजन प्रोटीन त्वचा व मसूड़ों में पाया जाता है इसका निर्माण विटामिन सी के द्वारा होता है 


•पानी में घुलनशील विटामिन (B,C)

• वसा में घुलनशील विटामिन(D,E,K,A )

•वसा व  B12 यकृत में संग्रहित होते हैं।


विटामिन c मूत्र में पाया जाता है और शरीर में इसका स्थाई रूप से स्थित नहीं होता है इसे  खाने में या दवा ग्रुप में लिया जा सकता है।


•विटामिन सी गर्म करने पर यह सबसे पहले नष्ट हो जाता है ।


•कोलेस्ट्रोल से हृदय संबंधित रोगियों के लिए खतरनाक है ।


•वनस्पति तेल का निर्माण H2हाइड्रोजनीकरण विधि से बनता है।


•एडीपोज उत्तक --अनेक वसा से यह कोशिकाओं का बना होता है जिसे एडीपोसाइट कहते हैं।


•तेल ग्रंथि सिवम का निर्माण करती है जो त्वचा को lubricant प्रदान करती है ।


•सभी मोनोसैकेराइट शकरा होता है-


 •ग्लूकोज  का रासायनिक सूत्र है।  C6 H12 O6


•सभी पॉली  सैकेराइट बहुलक होते हैं ।


•स्टार्च, सैलूलोज, ग्लाइकोजन, ग्लूकोच के बहुलक होते हैं।


•स्टार्ट- पेड़ पौधे अपना भोजन स्टार्च के रूप में संग्रहित करते हैं।



•सैलूलोज यह पौधों की कोशिका  भित्ति में पाया जाता है ।


•ग्लाइकोजन यह मनुष्य का संग्रहित भोजन होता है।


•ऐसी कोशिका विभाजन जिसम गुणसूत्रों की संख्या सामान्य रहती है उसे समसूत्री विभाजन कहते हैं।


•ऐसी कोशिका विभाजन जिस में गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाती है उसे अर्धसूत्री विभाजन करते हैं।


●प्रोटीन की कमी से मेरेसमस, कवाशिओकार रोग होता है ।

•प्रोटीन में अनेक अमीनो अम्ल  पेप्टाइड बंधन द्वारा जुड़े होते हैं।


•अर्जिनिन व हिसटीडीन अर्ध संश्लेषित अमीनो अम्ल है।


•पोलियो वायरस के कारण होता है यह तीन प्रकार के होते हैं।

•पोलियो से बचने के लिए opv दो बूंद जिंदगी के दिया जाता है।


•Anti pyretics ( ज्वर नासी)Fever  को करने के लिए पेरासिटामोल की दवा लेते हैं।


 • Analgesical ( दर्द निवारक) दर्द को कम करने के लिए डाइक्लोफिनेक दवा लेते हैं।


•ऐसी रसायन दवाइयां  सूक्ष्मजीव से निकलती है और बैक्ट्रिया को मारती है उन्हें एंटीबायोटिक कहते हैं।


•मिशन इंद्रधनुष योजना का संबंध टीकाकरण से है---- जिसमें (2 वर्षों के बच्चों का टीकाकरण )


---उत्परिवर्तन के कारण होने वाले रोग दो तरह के होते हैं।


(1)हीमोफीलिया/ थैलेसीमिया ---रक्त का थक्का नहीं जमना( Anemia ) यह एक प्रकार का रक्त विकार है।


••वर्णांधता ---मे लाल हरा रंग की पहचान नहीं कर पाता है.

•••Sickle, cell Anemia 


(2)गुणसूत्र की संख्या उत्परिवर्तन के कारण होने वाले अनुवांशिक रोग सिंड्रोम है।

---योन संचरण रोग( sex contact safe )से होने वाले रोग---

•गोनोरिया

 •लयुकेरिया--vagina से सफेद द्रव बाहर आना

•सिफलिस

 •एड्स 

•हेपिटाइटिस(  B ,C, D)

•हेपिटाइटिस पांच प्रकार के होते हैं   A,  B ,   C , D ,  E

-----गंदे पानी व भोजन से होने वाले रोग


•टाइफाइड 

 •,कॉलरा( हैजा)

•  हेपिटाइटिस(A&E)

 •पोलियो

• पेचिश(Dysentery) खूनी दस्त


***मक्खी से होने वाले रोग--

बालू मक्खी ----कालाजार

C.C मक्खी---- निंद्रा रोग


--मच्छर से होने वाला रोग--


मादा एनाफिलीज---- मलेरिया 

मादा एडीज मच्छर -----डेंगू ,चिकनगुनिया, येलो फीवर,

 पीत ज्वर ,  (जिका वायरस)

 मादा क्यूएलएक्स मच्छर---- हाथी पाव रोग ,जापान इंसेफेलाइटिस

•EEG --Electro cardio gram का संबंध मस्तिष्क से है

•जीवन रक्षक हारमोंस है ----Adronelline

•क्षय रोग , लड़ो और उड़ो हारमोंस किसे कहते हैं--      Adrenellins Hormone 


•DNA की क्रियात्मक इकाई कहलाती है --जिन जेनेटिक


SARS - SAVRE ACUTE RESPIRATERY SYNDROME 


हाइपोग्लाइसीमिया का अर्थ है--- Glucose आपके शरीर में ज्यादा हो गया है तब आपको Hypoglycemia sugar कहलाता है।


•महिला मनुष्यों में पहला मासिक धर्म चक्र रजो दर्शन  menarch कहलाता है जो मासिक धर्म रक्त स्राव के रूप में जाना जाता है।


•अंडा से से कौन सा हार्मोन निकलता है --एस्ट्रोजन


•शुक्राणु जनन को नियंत्रित करने वाले हार्मोन---Testestesrone Hormone 


•अग्नाशय  का अंतः  स्रावी भाग  निकलता है--- इंसुलिन     ग्लूकोगोन , सोमेटोस्टेटिन


उस हारमोंस का नाम बताइए जिसमें तनाव हारमोंस के नाम से भी जाना जाता है-cortisol , या ग्लूकोकोरडश  


अग्नाशय का वही स्रावी हारमोंस निकलता है--  Digestic juice /


•आपके शरीर में मौजूदा एक मिश्रित ग्रंथि का नाम बताएं -------अग्नाशय


 सामान्य विज्ञान 


लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?— नाइट्रस ऑक्साइड


हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?— हाइड्रोजन


हवा से भारी गैस का नाम बताएं?— कार्बन डाइऑक्साइड


चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-— फास्फॉरस


मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?— डालिफन


बाँस ( Bamboo) क्या हैं?— घास


गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?— मिथेन


कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?— प्रोपेन, ब्यूटेन


फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?— ऐसीटिलीन


गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी से होता हैं?— आयोडीन


‘जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?— कार्बन डेटिंग विधि


लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं?— केशिकत्व के कारण


शुह् सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?— 24 कैरट


बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?— स्तम्भ मूल


प्राथमिक रंग ( Primary Colours) होते हैं?— नीला, पीला, हरा


वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?— पृष्ठ तनाव के कारण


गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सा°स लेते हैं?— ऑक्सीजन तथा हीलियम


भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस रिसी थी?— मिथाइल आइसो सायनेट


जल का शुह्तम रूप हैं-— वर्षा का जल


कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?— हीलियम


बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?— रतनजोत ( जेटरोफा )


‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम बताएं?— क्रमश: H5 N1 व H1N1


सूर्य की किरणों से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? - विटामिन-डी


चांदी का कौनसा यौगिक मुख्यतः फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता था ? - सिल्वर ब्रोमाइड


हीरा एवं ग्रेफाइड किसके अपरूप हैं ? - कार्बन के


1 किग्रा पदार्थ के तुल्य उर्जा किस क्रम की होती है ? - 1017 जूल


विद्युत की वह मात्र, जिससे 108 ग्राम सिल्वर कैथोड पर एकत्रित होती है, क्या कहलाती है ? - एक फैराडे


विभिन्न देशों के ६ माइक्रो सैटेलाइट्स के साठ २३ सितम्बर, २००९ को कौनसा उपग्रह विमोचित किया तथा कक्षा में स्थापित किया गया ? - ओशनसैट-2(Oceansat-2)


एंटोमोलॉजी (Entomology) में किसका अध्ययन किया जाता है ? - कीटों (Insects) का


परिस्थिति विज्ञान इकोलॉजी (Ecology) का सम्बन्ध किस विषय से है ? - वातावरण से


जेनेटिक्स (Genetics) में किसका अध्ययन किया जाता है ? - आनुवांशिकता एवं गुणसूत्र का


पृथ्वी की भ्रमण गति कितनी है ? - 28 किमी/मिनट


सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? -- हिरण


IBPS clerk Notification 2021 आवेदन की अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन एवं विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर  क्लिक करें....


IBPS clerk Notification 2021


भारतीय नौसेना SSR ,AA Recruitment 2500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं बेरोजगार युवक-युवतियों अंतिम तिथि से पहले विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

Indian Navy SSR ,AA Recruitment 2021


विशेष अध्ययन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक  करें ......


Satta ki sajhedari 

10th Geography 

Government jobs:-- 

Health care 

List of Branches of science

Education 

ECONOMICS 





No comments:

Post a Comment