Friday, 24 September 2021

ECONOMICS

        🏃‍♀️ECONOMICS 🏃‍♀️



प्राथमिक क्षेत्र   --- कृषि ,वानिकी ,खनन, मत्स्य



द्वितीय क्षेत्र     निर्माण निर्माण विद्युत गैस उद्योग



तृतीय क्षेत्र    -संचार ,परिवहन, बैंकिंग, बीमा,



 चतुर्थ क्षेत्र ---     शिक्षा संबंधी अनुसंधान 


राष्ट्रीय आय का आकलन कौन करता है?--- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन 


भारतीय सांख्यिकी संस्थान कहां स्थित है?--- कोलकाता 



केंद्रीय सांख्यिकी संगठन का मुख्यालय कहां है?--- दिल्ली 




केंद्रीय सांख्यिकी संगठन किस मंत्रालय के अधीन काम करता है ?------सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय


CSO   +NSSO   ---MOSPI 


द्वितीय पंचवर्षीय मॉडल आधारित थे ?--महालनोविस 



भारत में अवमूल्यन कब कब हुआ?-1949,1966,

1991-----(1)  1जुलाई 

              (2)   3जुलाई 



●नाबार्ड की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर हुआ?     ----- शिवरमन समिति के


•नाबार्ड की स्थापना कब हुई 12 जुलाई 1982 को

नाबार्ड के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं?-- गोविंद चिंतालू 



द्वितीय पंचवर्षीय योजना 

भिलाई --- सोवियत संघ

राहुलकेला------ जर्मनी[ उड़ीसा]

 दुर्गापुर    -‐------ ब्रिटेन

● बोकारो    -------- सोवियत संघ (तृतीय पंचवर्षीय योजना)



अर्थशास्त्र को नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय?----     अमर्त्य सेन लोक कल्याण कारी राज्य1998


वस्तु और सेवा का किस सूची का विषय है?---- समवर्ती सूची


वस्तु और सेवा कर किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?--- 246


नैनो तकनीक शब्द का प्रथम प्रयोग किसने किया था?--- नोरिया तानाकुची 



नैनो तकनीक का पिता किसे कहते हैं?--- रिचर्ड फिनमैन 



आयकर लागू करने का पहला नियम किसने प्रस्तुत किया था ?---जेम्स विल्सन


 बिटकॉइन के प्रतिपादक कौन थे ?---साकोसी नाकामोता 




राज्य वित्त आयोग का संबंध किस अनुच्छेद से----- 243 

आकस्मिक निधि का संबंध किस अनुच्छेद से -------'267 

संचित निधि    का संबंध   किस   अनुच्छेद   से -------266 

वित्त आयोग   का संबंध किस   अनुच्छेद   से    -------280



पूंजी बाजार किससे संबंधित है ?---शेयर मार्केट से



SEBI की स्थापना का संबंध किस समिति से है?---- फेरवानी समिति




 सेबी की स्थापना कब होती है ?---1988

 सेबी अधिनियम कब आता है?----1992

सेबी का मुख्यालय कहां स्थित है?---- मुंबई 

सेबी का वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?----अजय त्यागी



•SABI--- SECURITY EXCHANGE BOARD OF INDIA 


•FERA--- FOREIGN  EXCHANGE  REGULATION ACT  [ 1973]



•FEMA ---- FOREIGN EXCHANGE MANAGEMENT ACT [1999]





● एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज 1875

(1)  मुंबई स्टॉक----- सेंसेक्स कहां जाता है।

(2)  नेशनल स्टॉक ------ निफ़्टी कहां जाता है।




नीति आयोग की स्थापना    ----- 1 jan 2015

नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं ?---प्रधानमंत्री

नीति आयोग के पहला उपाध्यक्ष -----अरविंद पनगढ़िया

नीति आयोग के प्रथम  CEO ----- सिद्धू खुल्लर




14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?---1969               6 बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?----1980




•गरीबी का दुष्चक्र को किसने परिभाषित किया ?-----नर्कस



•पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया पुस्तक के लेखक कौन है ?-----दादा भाई नैरोजी



•भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष किस संस्था के द्वारा प्रकाशित किया जाता है?    --- वित्त मंत्रालय



• मानव विकास रिपोर्ट किस संस्था द्वारा प्रकाशित होता है?-----UNDP 



•भारत का आर्थिक सर्वेक्षण तैयार कौन करता है?   ----   मुख्य आर्थिक सलाहकार



•रेल बजट को आम बजट से कब अलग की गई थी ?---एक्वर्थ समिति ( 1924)




•रेल बजट को आम बजट में किस समिति के आधार पर ब्लैक किया गया विवेक देवराय समिति (1917)



•सांसद आदर्श ग्राम योजना समिति का प्रारंभ कब की गई?--- 11 अक्टूबर 2014



•भारत की पहली स्मार्ट सिटी कौन थी?-- भुवनेश्वर    100वा शिलांग



•वित्तीय बाजार को कौन सी संस्था भी नियमित करती है?---RBI 

•पूंजी बाजार को कौन सी संस्था विनियमित करती है?---SEBI 




छिपी बेरोजगारी सर्वाधिक किस क्षेत्र में मिलती है?--- कृषि क्षेत्र




●बंद अर्थव्यवस्था से क्या आशय है ?

Close Economi---- घरेलू सीमा तक लेनदेन

Open Economi---- आयात निर्यात विदेश तक




●बुल और बियर की अवधारणा किससे है?---- शेयर मार्केट

बुल--- तेज्ड़ीया 

बियर-- मंदरिया 



•सेंसेक्स किसका सूचकांक के है?---(  BSE) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज





●मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है?--- पूंजीवादी अर्थव्यवस्था + समाजवादी अर्थव्यवस्था

उदाहरण:--

 पूंजीवादी अर्थव्यवस्था----- संयुक्त राज्य अमेरिका

समाजवादी अर्थव्यवस्था ---- रूस

 मिश्रित अर्थव्यवस्था---------- भारत



Q मानव विकास सूचकांक के क्या आशय है?

मानव विकास सूचकांक के तीन आधार होते हैं ।

प्रति व्यक्ति ,आय जीवन ,प्रत्याशा साक्षरता

इस स्तंभ के प्रतिपादक महबूब उल हक जो बांग्लादेश के हैं।




•मानव विकास सूचकांक कौन जारी करता है ?--- UNDP( 1990)




•भारत में पहली बार औद्योगिक नीति कब अपनाई गई?---- 1948 




●RBI की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गई थी?----- यंग हिल्टन समिति

 RBI  की स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुआ?----1934 

के अधिनियम 

RBI  की स्थापना?----1 जुलाई 1935





मौद्रिक नीति समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं ?---6

3RBI   +  3GOV =प्रमुख कार्य मुद्रास्फीति को नियंत्रण करना

RBI  का प्रथम भारतीय गवर्नर?-‐ सीडी देशमुख            वर्तमान गवर्नर?---- शशिकांत दास और 4 डिप्टी गवर्नर होते हैं

RBI  का मुख्यालय कहां स्थित है?---- मुंबई





●भारत के संविधान में बजट से क्या आशय है ?--'भारतीय संविधान में बजट शब्द का उल्लेख नहीं है बजट का अर्थ वार्षिक वित्तीय विवरण से है 

•अनुच्छेद 112 



•स्वतंत्र भारत के सर्वाधिक बार वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने वाले कौन थे?----- मोरारजी देसाई 

•स्वतंत्र भारत में पहली वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने वाले कौन थे ?---सन्मुख शेट्टी थे




Q ऑपरेशन ग्रीन का उद्देश्य है?---

 टमाटर +प्याज+ आलू इसकी कीमत उतार-चढ़ाव को नियंत्रण करना



किसी प्लास्टिक मनी कहा जाता है?---ATM 




•प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?--- k  c  नियोगी 

•14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?  ---y  B  रेडी

 •15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं?--- N   k    सिंह

•वित्त आयोग का संबंध किस अनुच्छेद से है ?---280




 •जन धन योजना ----28 अगस्त 2014 

•विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेश की योजना है ।

   •Logo--- मेरा खाता भाग्य विधाता





●तेंदुलकर समिति, चेलैया समिति ,दांडेकर समिति ,रथ समिति ,रंगनाथन समिति का संबंध कर सुधार से है।


•नरसिंह समिति का संबंध बैंकिंग सुधार से है।




▪︎मेक इन इंडिया का संबंध किस क्षेत्र से है?---- द्वितीय क्षेत्र से उद्योग को बढ़ावा देना एवं घरेलू उत्पादों में आत्मनिर्भर होना



▪︎राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ 2005 NREGA 

•लागू हुआ -----2 Feb  2006

•NREGA  का नाम बदलकर मनरेगा कर दिया गया ?---- 24 Feb  2019



▪︎PM  किसान योजना----24Feb 2019

•कृषक सम्मान निधि योजना का प्रारंभ कहां से हुआ?----- गोरखपुर(UP)

•किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब लागू हुआ ?--1997-98




☆ वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी करता है ?-----विश्व बैंक 

☆विश्व बैंक की स्थापना किस सम्मेलन के द्वारा हुआ ?---- ब्रेटन वुड्स

☆किसी जुड़वा बैंक के नाम से जानते हैं,?---- विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष 

☆इन दोनों बैंकिंग का मुख्यालय कहां है?--- वाशिंगटन( USA)

☆इज ऑफ डूइंग बिजनेस कौन जारी करता है?--- विश्व बैंक



● किसान संपदा योजना स्थापित है यहां संपदा से अर्थ है?--- खाद्य प्रसंस्करण से



Q  सागरमाला परियोजना का संबंध है?----

• ब्लू Economics  को बढ़ावा देना

• बंदरगाह का निर्माण एवं आधुनिकरण करना

•2015



○भारत का वर्तमानCAG कौन है?---- गिरीश चंद्र मुरमू



•GST  काउंसलिंग की अध्यक्षता कौन करता है?----- वित्त मंत्री •GST  का संबंध किस अनुच्छेद से है?---279(a)


•12वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य?---- तीव्र समावेशी एवं सतत विकास(2012-2017)



💃NATIONAL PARK💃



(1) भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है।

 जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय पार्क (उत्‍तराखंड)



(2) जिम कार्बेट का पुराना नाम क्‍या था।

 हेली नेशनल पार्क



(3) देश में सबसे अधिक राष्‍ट्रीय उद्यान कहाँ है।

 मध्‍यप्रदेश



(4) भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है।

 हिमिस (जम्‍मू-कश्‍मीर के लेह जनपद में)



(5) हिमिस राष्‍ट्रीय उद्यान कितने किलोमीटर में फैला है।

 3568 किमी



(6) जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ दिखाई पड़ते है।

 केवलादेव घाना पक्षी विहार (राजस्‍थान)




(7) सरिस्‍का भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1955



(8) कान्‍हा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1995



(9) कार्बेट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1957



(10) दुधवा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1958



(11) बांधवगढ़ भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1968



(12) रणथम्‍भौर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1973



(13) बांदीपुर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1973



(14) मानस भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1973



(15) मेलघाट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1973



(16) पलामू भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

1973



(17) सिमलीपाल भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1973



(18) सुंदरवन भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1973



(19) पेरियार भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1978



(20) नागार्जुन सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1982




(21) बक्‍शा सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1982



(22) नामदफा के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

 1982



(23) इंद्रावती के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।

1982



जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा वर्ग 6 के लिए online आवेदन हो रहा है विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें/


  NAVODAYA VIDYALAYA ONLINE CLASSIC-6 2022-23

Important lakes

RRB Group D question

Top computer question

Government jobs:--


No comments:

Post a Comment