Saturday 25 September 2021

Important full forms



बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बिहार सरकार के तरफ से एक सुनहरा मौका इस पाठ्यक्रम के पढ़ने के उपरांत नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

 
Important    full     forms 
  



1. P D F का मतलब है?

उत्तर:- Portable Document Format.



2. H T M L का मतलब है?

उत्तर:- Hyper Text Mark up Language.



3. N E F T का मतलब है?

उत्तर:- National Electronic Fund Transfer.



4. M I C R का मतलब है?

उत्तर:- Magnetic Inc Character Recognition.



5. I F S C का मतलब है?

उत्तर:- Indian Financial System Code.



6. I S P का मतलब है?

उत्तर:- Internet Service Provider.



7. I P C का मतलब है?

उत्तर:- Indian Penal Code.



8. E C S का मतलब है?

उत्तर:- Electronic Clearing System.



9. C S T का मतलब है?

उत्तर:- Central Sales Tax.



10. CRR का मतलब है?

उत्तर:- Cash Reserve Ratio.



11. U D P का मतलब है?

उत्तर:- User Datagram Protocol.



12. R T C का मतलब है?

उत्तर:- Real Time Clock.



13. I P का मतलब है?

उत्तर:- Internet Protocol.



14. C A G का मतलब है?

उत्तर:- Comptroller and Auditor General.



15. F E R A का मतलब है?

उत्तर:- Foreign Exchange Regulation Act.



16. I S R O का मतलब है?

उत्तर:- International Space Research organization.



17. I S D N का मतलब है?

उत्तर:- Integrated Services Digital Network.



18. SAARC का मतलब है?

उत्तर:- South Asian Association for Regional co–operation.



19. O M R का मतलब है?

उत्तर:- Optical Mark Recognition.



20. A H R L का मतलब है?

उत्तर:- Asian Human Right Commission.



21. J P E G का मतलब है?

उत्तर:- Joint photo Expert Group.



22. U. R. L. का मतलब है?

उत्तर:- Uniform Resource Locator.



23. I R D P का मतलब है?

उत्तर:- Integrated Rural Development programme.



24. A. S. L. V. का मतलब है?

उत्तर:- Augmented satellite Launch vehicle.



25. I. C. U. का मतलब है?

उत्तर:- Intensive Care Unit.



26. A. T. M. का मतलब है?

उत्तर:- Automated Teller Machine.



27. C. T. S. का मतलब है?

उत्तर:- Cheque Transaction System.



28. C. T. R का मतलब है?

उत्तर:- Cash Transaction Receipt.



29. N E F T का मतलब है?

उत्तर:- National Electronic Funds Transfer.



30. G D P का मतलब है?

उत्तर:-*Gross Domestic Product.



31. F D I का मतलब है?

उत्तर:- Foreign Direct Investment .



32. E P F O का मतलब है?

उत्तर:- Employees Provident Fund Organization.



33. C R R का मतलब है?

उत्तर:- Cash Reserve Ratio.



34. C F R A का मतलब है?

उत्तर:- Combined Finance & Revenue Accounts.



35. G P F का मतलब है?

उत्तर:- General Provident Fund.



36. G M T का मतलब है?

उत्तर:- Global Mean Time.



37. G P S का मतलब है?

उत्तर:- Global Positioning System.



38. G N P का मतलब है?

उत्तर:- Gross National Product.



39. S E U का मतलब है?

उत्तर:- Slightly Enriched Uranium.



40. G S T का मतलब है?

उत्तर:- गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (Goods and Service Tax).



41. GOOGLE का मतलब है?

उत्तर:- Global Organization Of Oriented GroupLanguage Of Earth.



42. YAHOO का मतलब है?

उत्तर:- Yet Another Hierarchical Officious Oracle 



43. WINDOW का मतलब है?

उत्तर:- Wide Interactive Network Development forOffice work Solution .



44. COMPUTER का मतलब है?

उत्तर:- Common Oriented Machine ParticularlyUnited and used under Technical and EducationalResearch.



45. VIRUS का मतलब है?

उत्तर:- Vital Information Resources Under Siege.



46. UMTS का मतलब है?

उत्तर:- Universal Mobile TelecommunicationsSystem.



47. AMOLED का मतलब है?

उत्तर:- Active-matrix organic light-emitting diode


.

48. O L E D का मतलब है?

उत्तर:- Organic light-emitting diode.



49. I M E I का मतलब है ?

उत्तर:- International Mobile EquipmentIdentity.



50. E S N का मतलब है?

उत्तर:- Electronic Serial Number.


       STAFF  NURSE  EXAMS 



जलने की चोट का सबसे असरदार प्रकार है?-- थर्मल, , गर्म लोहा



पूरे फेफड़े को हटाने के रूप में जाना जाता है ?---न्यूमोनेकटॉमी



आमबाती बुखार (Rheumatic fever )में पसंद की दवा है ?----पेनिसिलिन



डॉट्स DOTS थेरेपी का उपयोग किस के उपचार के लिए किया जाता है ?---- ( ट्यूबरकुलोसिस ) टीवी    

DOTS -   Directly observed treatment short course 




शरीर में जुओ की उपस्थिति कहलाती है?-- पेडीक्यूलोसिस




अल्जाइमर रोग का संबंध किससे है ?---- मनोभ्रंश DEMENTIA 

NOTE :-- भूलने की स्थिति 




कॉमन कोल्ड को और किस नाम से जानते हैं ?---एक्यूट  राइनाइटिस



निमोनिया सूजन है ?---फेफड़े पैरेंनकाइमा



कौन सी बीमारीCOPD में शामिल है?--- ब्रोंकाइटिस ,अस्थमा,  वातस्पीति, chronic

Note:--- (जो  पिछले 6 वर्षों से हुआ हो )श्वसन संबंधी सभी बीमारियां



मनटॉक्स टेस्ट का निदान के लिए प्रयोग किया जाता है?----- क्षय रोग( ट्यूबरकुलोसिस)


IPV टीका की खोज--- जोनास, साल्क( बच्चों में टीका 6 month)


OPV वैक्सीन की खोज किया है ?---   Alvrt  सेविंन



पोलियो दिवस कब मनाते हैं ?---24 अक्टूबर



हैजा मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?--- आंत



अतिसार मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?---आंत



रेबीज रोग मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?---तंत्रिका तंत्र



एंटीहिस्टामाइन और स्टेरॉयड के प्रयोग से शीघ्र राहत मिलती है ?-----एलर्जी



 गिरगिट का रंग बदलना कहलाता है ?--    मेटा क्रोसिस




साइनोसिस किस कमी के कारण होता है ?----रक्त



नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Different-railway allowance

ECONOMICS

Constitution of India

Constitution of India-6



महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी/lmportant Quiz ■


1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?/Which disease is caused by the deficiency of Vitamin B?

● बेरी-बेरी/beri-beri



2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?/Which disease is caused by deficiency of Vitamin C?

● स्कर्वी/scurvy



3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?/Which vitamin is not present in milk?

● विटामिन C/Vitamin C



4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?/Which disease is caused by deficiency of Vitamin D?

● रिकेट्स/Rickets



5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?/Deficiency of which vitamin does not cause blood clotting?

● विटामिन K/Vitamin K



6. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?/Which disease is caused by deficiency of Vitamin E?

● बांझपन/infertility



7. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?/What is the chemical name of Vitamin C?

● एस्कोर्बिक अम्ल/ascorbic acid



8. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?What are fat soluble vitamins?

● D,E,k,A



9. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?What is the chemical name of common salt? 

● NaCl (सोडियम क्लोराइड)/NaCl (sodium chloride)



10. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?/What is the chemical name of laughing gas?

● नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)/Nitrous oxide (N2O)



GENERAL SCIENCE 30

 Question & answer 

 Railway/police/ ssc/ UDC/other Exams



(1). मूलांकुर से विकसित होने वाली जडे़ क्या कहलाती है? 

Ans – मूसला जड़े


(2).प्रोटीन जोकि कोशिका के भीतर उपयोग की जाती है यह किसके द्वारा संश्लेषित होती है?

Ans – मुक्त राइबोसोमस द्वारा


(3). सिल्वीकल्चर वनस्पति विज्ञान की वैशाखा है जिसके अंतर्गत वर्णन किया जाता है?

Ans – शैवालों के संवर्धन का


(4).किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं लेकिन बीज नग्न रूप में पौधे पर ही लगे रहते हैं?

Ans – जिम्नोस्पर्म


(5).सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाया जाता है?

Ans – टेरिडोफाइट्स में


(6). किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?

Ans – एजोला


(7). एजोला क्या है? 

Ans – एक जलीय फार्म


(8). बीजों की प्रकृति किस में उत्पन्न हुई है? 

Ans – टेरिडोफाइट्स में


(9). मिर्गी नामक रोग की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त की जाती है?

Ans – परमेलिया


(10).जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में भी खाते हैं?

Ans – इंडोकार्पन


(11). कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?

Ans – एक्स किरणें


(12). पायरोमीटर किसे मापने में प्रयुक्त किया जाता है?

Ans – उच्च तापमान


(13). साइक्लोट्रॉन किस को तरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

Ans – परमाणु


(14). चंद्रा एक्स-रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान पर रखा गया है

Ans – एस. चंद्रशेखर


(15). कौन सा उपकरण चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है?

Ans – स्टैथोस्कोप


(16). रडार का क्या उपयोग है? 

Ans – रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करना


(17). उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकंड घूर्णन किससे मापी जाती है?

Ans – स्ट्रॉबोस्कोप


(18). सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है?

Ans – एक्टिओमीटर


(19). भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया?

Ans – आइंस्टीन ने


(20). टैकियांन से क्या तात्पर्य है? 

Ans – प्रकाश की गति से तीव्र गति वाले कण


(21). यदि एसीटोन को अल्कोहल के साथ मिला दिया जाए तो एसीटोन एवं अल्कोहल केस मिश्रण को किस

प्रकार से अलग कर सकते हैं?

Ans – प्रभाजी आसवन द्वारा


(22). साबुन निर्माण में होने वाली अभिक्रिया साबुनीकरण कहलाती है जिसमें मूलत: साबुन किसका सोडियम या पोटैशियम लवण है?

Ans – दीर्घ श्रंखला मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल


(23). वह औषधि कौन सी है जो चिंता को कम करती है और शांति प्रदान करती है

Ans – प्रशांतक


(24). सैलूलोज, ग्लाइकोजिन तथा स्टार्च किसके बहुलक हैं? Ans – ग्लूकोस


(25). एमाइडों को किस प्रक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है?

Ans – हॉफमेन


(26). सूखने वाले तिलों में काफी बड़ी मात्रा में क्या होता है?

Ans – असंतृप्त वसा अम्लों की


(27). कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) किसके योगिक है? Hindi GS

Ans – ऑक्सीजन, कार्बन तथा हाइड्रोजन


(28). फलों के मीठे स्वाद का मुख्य कारण क्या है?

Ans -फ्रक्टोज


(29). रेयान के निर्माण में कौन सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है

Ans – सेलुलोज


(30). प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है? 

Ans –  आइसोप्रीन

 Jobs:--


BPSC 67th Notification 2021


No comments:

Post a Comment