Sunday, 6 December 2020

Prime minister of india


भारत का संविधान 



  Prime minister of india

        भारत के प्रधानमंत्री


"राष्ट्रपति कार्यपालिका का नाम मात्र का प्रधान होते हैं।

" वास्तव में कार्यपालिका का वास्तविक हेड होते हैं-प्रधानमंत्री 

" अनुच्छेद 74 राष्ट्रपति की सहायता के लिए मंत्री परिषद का गठन होता है जिनका  हेड  प्रधानमंत्री होते हैं।

" अनुच्छेद 75 -भारतीय संविधान में अनुच्छेद 75 के तहत एक प्रधानमंत्री होंगे जो राष्ट्रपति के कार्य में मदद करेंगे।

"प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है -राष्ट्रपति

: निर्वाचन -जब जनता द्वारा या समूह द्वारा कुछ लोग में से एक को चुने जाने की प्रक्रिया को निर्वाचन कहते हैं।


" नियुक्ति -जब किसी ग्रुप में एक नाम सुझाव दिया जाता है वह नियुक्ति कहलाता है प्रधानमंत्री की नियुक्ति होती है।

" लोकसभा में बहुमत दल का नेता ,उसी का हेड को राष्ट्रपति के द्वारा प्रधानमंत्री की नियुक्ति, की जाती है।


" प्रधानमंत्री लोकसभा या राज्यसभा में किसी एक सदन का सदस्य हो सकता है।


" यदि कोई प्रधानमंत्री या मंत्री बनता है तो लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य 6 महीने के अंदर बनना जरूरी है।


" कोई भी मंत्री या व्यक्ति एक ही समय में दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा )का सदस्य नहीं हो सकता है।


" प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम उम्र  -25 वर्ष एवं अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है।


" जब भी कोई व्यक्ति निर्वाचन के माध्यम से संसद पहुंचता है या राज्य के विधान सभा में नेतृत्व करता है तो उनका अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है नहीं कोई ऐसी हमारे संविधान में वर्णन है।


शपथ 

कार्यकाल 

प्रधानमंत्री की शक्ति 

राष्ट्रपति के संबंध में कार्य 

संसद के संबंध में पीएम की शक्ति 

राष्ट्र का अन्य कार्य में उनकी अध्यक्षता


"शपथ -प्रधानमंत्री को शपथ दिलाने का कार्य कौन करते हैं  ---- राष्ट्रपति

" कार्यकाल - दोस्तों में प्रधानमंत्री का कार्यकाल राष्ट्रपति का प्रसाद  पर्यंत रूप में ,इच्छा अनुसार के रूप में कार्य करते  हैं।  इनका कोई कार्यकाल निश्चित नहीं है पर लोकसभा के बहुमत के अनुकूल अधिकतम कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।


" प्रधानमंत्री अपना त्यागपत्र किसको देते हैं -राष्ट्रपति को "प्रधानमंत्री का वेतन मंत्री के वेतन ही होता है ।और वेतन के साथ जो भते  मिलते हैं वह औरों से अलग करता है।


प्रधानमंत्री की शक्ति मंत्री परिषद के रूप में


" कोई भी मंत्री परिषद की बैठक को बुलाने का कार्य प्रधानमंत्री को है।

" जब मंत्री परिषद की बैठक का आयोजन होता है तो इनकी पहली अध्यक्षता प्रधानमंत्री ही करते हैं।

" जितने भी मंत्री को मंत्रालय मिलता है वह प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया जाता है।

" मंत्री के माध्यम से जो विकास का कार्य होता है वह विकास कार्य  के नेतृत्व में होता है'- प्रधानमंत्री


 Q प्रधानमंत्री   -राष्ट्रपति के संबंध में क्या क्या कार्य करते हैं?


" प्रधानमंत्री की सलाह पर ही किसी भी मंत्री को मंत्रालय राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया जाना  या नियुक्त किया जाना, नियुक्ति संबंधी सलाह देना यह प्रधानमंत्री  का काम

" संसद के संबंध में प्रधानमंत्री की शक्ति

" प्रधानमंत्री संपूर्ण मंत्री परिषद का हेड होता है।

" सभी मंत्री परिषद लोकसभा के प्रति उत्तरदाई होता है।

" लोकसभा का विघटन तभी हो सकता है जब प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को यह सलाह देते हैं कि लोकसभा का विघटन कर दिया जाए।

" संसद के अंदर सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ---प्रधानमंत्री

राष्ट्र का अन्यकार्य जो प्रधानमंत्री के द्वारा होता है।


उदाहरण के लिए

नीति आयोग ,अंतर राज्य परिषद की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के द्वारा होता है एवं और अन्य कार्य जो सीधे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होता है

" भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं लंबे समय के कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री कौन हैं - जवाहरलाल नेहरू


पाठ एवं शेयर करें 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Algebra

President of india   


No comments:

Post a Comment