LTC -Leave Travel Concession रियायत छोड़ दें
प्रत्येक वेतनमान कर्मचारी( वो राज्य या केंद्रीय कर्मचारी )हो इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।जिसका बेसिक ग्रेड पे 4800 से ऊपर है उनका सुविधा 3000 एवं जिनका ग्रेड पे 4800 से नीचे है उनको 6000 प्रति व्यक्ति की दर से सुविधा मिलेगा।
यह प्रति 4 वर्ष में मिलने वाली सुविधाओं में एक है। विवाहित कर्मचारी परिवार में अधिकतम 4 व्यक्तियों का सुविधा ले सकते हैं।
अविवाहित लोग अधिकतम 3 व्यक्तियों का सुझाव दे सकते हैं ।कोरोना के महामारी को देखते हुए इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया। निर्मला सीतारमण ने इस योजना को थोड़ा परिवर्तित किया है। Cash vouchers Scheme एक मदद है ।
LTC के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे दिए हुए ब्लॉग के व्यू वर्शन में आपको पूरी तरह दे दी गई है । भारत सरकार के दिए गए फॉर्म को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए ।
No comments:
Post a Comment