रंगा - रंग
क्रिकेट में उपयुक्त गेंद का वजन का मान कितना होता है?--- 155 से 168 ग्राम
प्रूडेंशियल कप का संबंध किस खेल से है ?-----क्रिकेट से
पॉली उमरीगर किस खेल के खिलाड़ी हैं ?----क्रिकेट
किस युद्ध के साथ विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया ?-----तालीकोटा का युद्ध 1665 ईसवी
अंग्रेजो के द्वारा भारत में पहली फैक्ट्री स्थापित की थी?----सूरत में
मोहनजोदड़ो कौन सी नदी के तट पर बसा था?----सिंधु नदी
विश्व का मरुस्थल रहित महाद्वीप है ?-------यूरोप महाद्वीप
ज्वालामुखी रहित महाद्वीप का नाम है ?------ऑस्ट्रेलिया
एजार कप, राधा मोहन कप ,क्लासिक कप का संबंध किस खेल से है ?------पोलो
विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी का नाम है ?------ मेक्सिको की खाड़ी
विश्व की सबसे बड़ी सहायक नदी है ?---------मेडिरा (अमेज़न की)
एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा रेगिस्तान का नाम है?-----गोबी
नोबेल म्यूजियम विश्व में कहां स्थित है?-------- स्टॉकहोम
मानव विकास सूचकांक प्रतिवर्ष किस संस्थान द्वारा जारी किया जाता है?----UNDP
लाल बजीर का बादशाह किस खिलाड़ी का उपनाम है ?---- राफेल नडाल
फरक्का समझौता का संबंध किस नदी से है ?------------(गंगा नदी )बांग्लादेश और भारत
स्वीडेन की सांसद का नाम क्या है?---- रिक्सडाग
भारत के द्वारा अंटार्कटिका में स्थापित प्रथम अनुसंधान का क्या नाम था?---- दक्षिण गंगोत्री
ग्रेनाइट सिटी के नाम से जानते हैं ?----एबरडिन
किस मुगल बादशाह ने चांदी के सिक्कों पर राशि चक्र अंकन किया था ?--------जहांगीर
विश्व का सबसे रेतीला मरुस्थल?----- अल-खालिद (सऊदी अरब)
मेसोपोटामिया की सभ्यता किस नदी पर विकसित था ?-----दजला- फरात नदी पर
मूंगा सिल्क का जीआई टैग किस राज्य का है ?---असम
विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप ?-----अरब का प्रायद्वीप
पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?----रामा देवी
ऑपरेशन लंगड़ा का संबंध किस राज्य से है?--- उत्तर प्रदेश
कीठम झील किस राज्य में स्थित है ?----उत्तर प्रदेश( सूर्य सरोवर )आगरा
BCCI का मुख्यालय कहां है?---- वानखेड़े स्टेडियम( मुंबई)
इंद्रधनुष का संबंध है?---- बैंकिंग सुधार से
अमृत क्रांति का संबंध है ?-----नदी जोड़ने से
अमृत महोत्सव का संबंध है ?----75 स्वतंत्रता दिवस से
मिशन इंद्रधनुष का संबंध है ?------टीकाकरण से
ऑपरेशन पोलो का संबंध है ?------हैदराबाद से
भारत का 25वां उच्च न्यायालय कौन सा है ?-----अमरावती (आंध्र प्रदेश)
338B अनुच्छेद का संबंध किससे है?---- पिछड़ा वर्ग आयोग 127 वां संविधान संशोधन
338A अनुच्छेद का संबंध है?---- अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति
2021 का बुकर पुरस्कार किसे दिया गया?----- डेविड डायोड
विश्व कैंसर दिवस ------ 4 फरवरी
पराक्रम दिवस ------ 23 जनवरी
विश्व थैलेसीमिया दिवस------ 8 मई
थैलेसीमिया क्या है?----- यह एक प्रकार का रक्त विकार है।
लाइकेन पार्क कहां स्थित है ?------उत्तराखंड
टायर पार्क किस राज्य में स्थित है ?--- पश्चिम बंगाल
मित्रा स्कीम का संबंध है?------ वस्त्र से
उत्तरी चुंबकीय ध्रुव का नमन कौन होता है?--- 90 डिग्री
लवलीना बोरगोहोंन, विजेंद्र सिंह मैरी कॉम का संबंध किस खेल से है ?-------बॉक्सिंग
सर्वप्रथम 1935 ईस्वी में संविधान सभा का सुझाव कौन प्रस्तावित किया था?------ एम एन राय
संपूर्ण क्रांति का लोकप्रिय नारा किसने दिया?----- जयप्रकाश नारायण
संचालन समिति का अध्यक्ष -------डॉ राजेंद्र प्रसाद
समान सिविल संहिता का संबंध किस अनुच्छेद से है ?----अनुच्छेद 44
सामान्य सिविल संहिता मात्र एक राज्य में लागू है उस राज्य का नाम बताएं?------- गोवा
भारत में विदेश नीति का संबंध किस अनुच्छेद से है ?-----अनुच्छेद 51
हाल ही में इजरायल और फिलिस्तीन के मध्य किस मस्जिद के कारण विवादास्पद की स्थिति बनी हुई है ?----- अल-अस्का मस्जिद
संविधान की कुंजी क्या है ?-------प्रस्तावना
2020 का शांति का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?----विश्व खाद्य कार्यक्रम राष्ट्रीय
कृषि विपणन संस्थान कहां स्थित है ?-----जयपुर
किसी विशेष व्यवस्थित तारों के समूह को क्या कहते हैं?------ नक्षत्र
सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग ? -------,NH 44( श्रीनगर से कन्याकुमारी )
नोबेल पुरस्कार अर्थशास्त्र में कब प्रारंभ किया गया ?------------1969
अद्वैत दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?------शंकराचार्य
सम्मेद शिखर किस धर्म का तीर्थ स्थल है ?----जैन धर्म
उड़ीसा में स्थित काला पैगोडा किस देवता को समर्पित है ?-----सूर्य भगवान
भटिआली लोकगीत का संबंध किस राज्य से है ?-----------कोलकाता
संसार का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?------- ग्रीनलैंड (डेनमार्क)
ROM:Read Only Memory
महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटी
एशिया ------------ माउंट एवरेस्ट
यूरोप -------------- एलब्रुस पर्वत
उत्तरी अमेरिका ------------- मैककिनले
दक्षिणी अमेरिका -------------- एकांकगुआ
ऑस्ट्रेलिया -------------- कोसीउसको
अटार्कटिका ---------------- विंसनमैसिफ
वायुमंडल की विभिन्न पर्तो की ऊंचाई
क्षोभ मंडल ( Troposphere ) 8-18km
समताप मंडल (Stratosphere) 18-32km
ओजोन मंडल (Ozonosphere) 32-60km
आयन मंडल ( Ionosphere ) 60-600km
,Exosphere : इस मंडल में हिलियम और हाइड्रोजन की प्रधानता है एवं इसकी कोई ऊंचाई का सीमा नहीं
क्षोभ मंडल वायुमंडलीय घटनाएं जैसे बादल ,आंधी ,बरसात ओला ,सभी इसी मंडल के में होता है ।
समताप मंडल इस मंडल में वायुयान उड़ाने की दशा को उपयुक्त होती है ।
ओजोन मंडल यह मंडल पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है।
ओजोन परत की मोटाई डाबसन ईकाई से मापते हैं।
आयन मंडल इस मंडल से टेलीविजन ,रेडियो, टेलीफोन ,संचार उपग्रह , आदि इसी मंडल में अवस्थित किया जाता है।
महत्वपूर्ण घास के मैदान एवं देश
पंमपास ------- अर्जेंटीना
सवाना ------------अफ्रीका
डाऊन्स ---------- ऑस्ट्रेलिया
लानोस ------------- वेनेजुएला
पोस्ताज ------------ हंगरी
स्टे्प्पीज ---------- यूरोप
विशेष अध्ययन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Mst bhai
ReplyDelete