हिंदी -मैथिली रूपांतरण
हम मैथिली भाषा के कुछ शब्द जो हिंदी में कुछ शब्द इस्तेमाल हमेशा होता है । उसी तरह से हिंदी की तरह मैथिली के कुछ महत्वपूर्ण शब्द के नीचे लिख रहे है ।
( हिंदी -मैथिली)
मैथिली (उत्तर -पूर्व )उत्तरी बिहार ,नेपाल के तराई में बोली जाने वाली मैथिली प्रमुख भाषा है।
मैथिली भाषा मूल रूप से हिंदी एवं बांग्ला भाषा से मिलता जुलता है। यह उत्तरी बिहार के 16 जिलों में बोली जाने वाली भाषा एवं नेपाल के तराई के साथ नेपाल के जनकपुर जिले तक इस भाषा का प्रभाव है ।मैथिली बहुत ही मनमोहक भाषाओं में एक है ।
निर्भर करता है कि आप कितने बेहतर तरीके से इस भाषा का उच्चारण कर पाते या बोल पाते है ।
मैथिली भाषा की लिपि मिथिलाक्षर कहते हैं। मैथिली भाषा वर्ष 2003 में भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होने वाली कई भाषाओं में एक है ।विद्यापति मैथिली भाषा के महान कवि थे ।इनकी प्रमुख रचनाएँ किर्तिकला ,पदावली और कीर्तिपताका
मैथिली भाषा के अंतर्गत महान साहित्य की कुछ रचनाएं इस प्रकार हैं । सरोज यात्री , ब्यास , इत्यादि
( हिंदी- मैथिली) रूपांतरण महत्वपूर्ण शब्द
मैं हम
मेरा हमर
तुम तू
तुम्हारा तोहर
आप आहां
आपका आहांके
उसका ओकर
वह/वे ओ/य
हम लोग अपनासब
यह/ये इ
हां हं
नहीं नै
प्रश्नवाचक शब्दकोश
(मैथिली -हिंदी)
क्या कथि/कि /आय
कब कखन
कैसे कोना
क्यों किया/कथिले
कहां कत य/ कतय
वहां ओहिठाम/ओत
जहां जेत य / जाहिठाम
किसका केकर
रिश्ते (हिंदी -मैथिली)
पापा बाबू
मां मा
चाचा कक्का
चाची काकी
दादी दाय
भाई भाय जी
बहन बहींन/दीदी/दैया
अतिथि पाहुन
दुल्हन कैनियो
दूल्हा ब उर
विशेष शब्द का उल्लेख अगले लेख में जारी होगा.....
विशेष अध्ययन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
All articles of Indian Constitution
Name of parliament of major countries of the world
10th class Social science objective question
10th class physics model pape1
Class 10th science model paper-2 2022
No comments:
Post a Comment