अगस्त करंट अफेयर्स पिटारा
Current. Affairs
किसने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा में मदद करने के लिए "UNITE Aware" तकनीक शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. एस. जयशंकर
भारतीय नौसेना और वियतनाम पीपल्स नेवी के बीच किस सागर में समुद्री अभ्यास आयोजित किया है ?
Ans. दक्षिण चीन सागर
किस देश ने तीन बच्चों की नीति को मंजूरी दे दी है ?
Ans. चीन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज का कौनसा संस्करण लांच किया है ?
Ans. 5वां संस्करण
भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट को मिसाइलों के हमले से बचाने के लिए किसने एक "एडवांस्ड चैफ टेक्नोलॉजी" विकसित की है ?
Ans. डीआरडीओ
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष का नाम बताइए जिन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना है ?
Ans. एन. के. सिंह
एशियाई विकास बैंक और भारत ने बेंगलुरु मेट्रो के लिए कितने मिलियन डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. 500 मिलियन डॉलर
प्रधानमंत्री किस राज्य के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर के लिए अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है ?
Ans. गुजरात
अगस्त 2021 को देश के पहले स्मॉँग टावर का उद्धाटन कौन करेगा ?
Ans. अरविन्द केजरीवाल दिल्ली
21अगस्त को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय स्मरण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस, विश्व मधुमक्खी दिवस
🔰महत्वपूर्ण दिन
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस- 7 अगस्त
विश्व हाथी दिवस -12 अगस्त
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस- 12 अगस्त
भारतीय स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
विश्व डॉक्टरेट दिवस - 25 अगस्त
राष्ट्रीय खेल दिवस --29 अगस्त
रक्षा
✅भारत और कजाकिस्तान के संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का 5वां संस्करण, "कजइंड-21" (KAZIND-21) 30 अगस्त से 11 सितंबर 2021 तक ____ में आयोजित किया जाएगा - आयशा बीबी, कजाकिस्तान
अर्थव्यवस्था
✅भारत सरकार ने परिवार पेंशन को अंतिम आहरित वेतन के ____ तक बढ़ाने के भारतीय बैंक संघ (IBA) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी – 30 प्रतिशत
पर्यावरण
✅भारत ने अपने NDC (राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान) में उल्लेखित वर्ष 20230 तक प्रतिबद्ध ___ के लक्ष्य के मुकाबले वर्ष 2005 के स्तर पर 28 प्रतिशत की कमी पहले ही हासिल कर ली है – 35 प्रतिशत
अंतरराष्ट्रीय
✅24 अगस्त 2021 को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) और ____ द्वारा 'इंडिया-ISA एनर्जी ट्रांजिशन डायलॉग 2021' का आयोजन किया गया - केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (भारत सरकार)
✅विश्व का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा ऑब्जर्वेशन व्हील, जो की ‘लंदन आई’ की ऊंचाई से लगभग दोगुना ऊंचा है - 'ऐन दुबई', संयुक्त अरब अमीरात
✅25 अगस्त 2021 को, भारत सरकार का विदेश मंत्रालय और वाणिज्य विभाग के समर्थन से ___ द्वारा "भारत-आसियान इंजीनियरिंग भागीदारी शिखर सम्मेलन" का आयोजन किया गया – अभियांत्रिकी निर्यात संवर्धन परिषद (EEPC)
🔰राष्ट्रीय
✅सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 300 स्टार्ट-अप को समर्थन देने के लिए केन्द्रीय सरकार द्वारा 25 अगस्त 2021 को शुरू किया गया एक कार्यक्रम, जिसके अंतर्गत यह चयनित स्टार्ट-अप में से 100 यूनिकॉर्न बनाने की दृष्टि से बीज निधि, मार्गदर्शन और बाजार में प्रवेश प्रदान करेगा – ‘समृद्ध / SAMRIDH’ (Startup Accelerator of MeitY for Product Innovation, Development & Growth)
✅श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा विकसित असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस - 'ई-श्रम' पोर्टल
✅25 अगस्त 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ____ कार्यक्रम का आरंभ किया, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के लिए एक समान सुधारणा नीति है - एन्हांस्ड एक्सेस एंड सर्विस एक्सीलेंस का चौथा चरण (EASE 4.0)
✅EASE सूचकांक के आधार पर सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के सुधार संबंधी EASE 3.0 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों के पुरस्कारों के विजेता - भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
✅25 अगस्त 2021 को ____ ने अधिक से अधिक ODF प्लस गांवों को तैयार करने के लिए 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के हिस्से के रूप में 'सुजलाम' नामक '100 दिनों के अभियान का आरंभ किया - जल शक्ति मंत्रालय
🔰व्यक्ति विशेष
✅_______ को 5वें विश्व जल शिखर सम्मेलन में "जल क्षेत्र में वैश्विक उत्कृष्टता पुरस्कार 2021" से सम्मानित किया गया - अनिल बी जैन (जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड के प्रमुख)
🔰क्रीडा
✅BIMSTEC (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) के नवंबर 2021 में BIMSTEC युवा जल क्रीडा प्रतियोगिता ____ में आयोजित की जाएगी - मध्य प्रदेश, भारत
🔰राज्य विशेष
✅‘माध्यम फाउंडेशन’ के सहयोग से _ सरकार ने महिला कैदियों की सहायता के लिए 'किरण' नामक एक परियोजना शुरू की - ओडिशा
✅तेलंगाना सरकार लाइफ साइंस क्षेत्र के लिए विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिक पार्क स्थापित करने जा रही है, जो 20,000 एकड़ में फैला होगा और इसे ____ के नाम से जाना जाएगा - हैदराबाद फार्मा सिटी
✅तेलंगाना सरकार ने महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटा के अंतर्गत राज्य सरकार अंतर्गत ___ पदों और सेवाओं को निर्धारित किया है - 33.3 प्रतिशत
✅हरियाणा विधानसभा ने प्रत्येक परिवार के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या बनाने के उद्देश्य से '_____' पारित किया - हरियाणा परिवार पहचान विधेयक, 2021
🔰ज्ञान-विज्ञान
✅पहली बार, _ ने पदार्थ की एक क्रिस्टल जैसी संरचना का निर्माण किया है जिसे "सुपरसॉलिड" के रूप में जाना जाता है, जिसमें परमाणु की बिना घर्षण के प्रवाहित होने की क्षमता होती है – ऑस्ट्रिया देश के भौतिक विज्ञानी
सामान्य ज्ञान
✅सस्टेनेबल एनर्जी फॉर ऑल (SEforALL) – स्थापना: वर्ष 2011; मुख्यालय: वियना, ऑस्ट्रिया
✅अक्षय ऊर्जा एवं ऊर्जा दक्षता भागीदारी (REEEP) - स्थापना: वर्ष 2002; मुख्यालय: वियना, ऑस्ट्रिया
✅अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था (IAEA) - स्थापना: 29 जुलाई 1957; मुख्यालय: वियना, ऑस्ट्रिया
✅परमाणु ऊर्जा संस्था (NEA) - स्थापना: 1 फरवरी 1958; सचिवालय: पेरिस, फ्रांस; सदस्य: 33
✅विश्व परमाणु संचालक संघ (WANO) - स्थापना: 15 मई 1989; मुख्यालय: लंदन, ब्रिटेन
किस भारतीय कलाकार को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ?
Ans. रजनीकांत
26 अगस्त को कौनसा दिवस मनाया गया ?
Ans. महिला समानता दिवस
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस कितने अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बनी ?
Ans. 100 अरब
. डिजिटल मार्केटिंग गुरु ऑफ राजस्थान के खिताब से किसे नवाजा गया ?
Ans. मोहित पटेल
टोक्यो पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया की पीज ग्रेको ने किस खेल में जीता ?
Ans. साइकिलिस्ट
भारत ने लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने में कामयाबी हासिल की यह सड़क किस संस्था द्वारा बनाई गई है ?
Ans. बीआरओ.
रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यकर्ता
भारत और किस देश की सेनाओं के बिच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'काजिंद-21' होगा ?
Ans. कजाकिस्तान
जातिगत अध्ययनों पर प्रख्यात किस शोधकर्ता का 8वर्ष की आयु में निधन हो गया ?
Ans. डॉ गेल ओमवेट
'राइट टू हेल्थ बिल' बिल लाने वाला देश का कौनसा राज्य होगा ?
Ans. राजस्थान
किस प्रख्यात तबला वादक का निधन हो गया?
Ans. पंडित शुभंकर
किस सर्च इंजन ने भारत में अपनी समाचार वेबसाइटों को बंद कर दिया ?
Ans. याहू
CPL के 2021 सीजन का आयोजन आज से हुआ सीपीएल का पूर्ण नाम क्या है ?
Ans. कैरेबियन प्रीमियर लीग
. 27 अगस्त को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया गया है ?
Ans. वर्ल्ड रॉक पेपर सीज़र्स डे
टेक्नो ने अपना पहला एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट भारत के किस शहर में लांच किया ?
Ans. दिल्ली
चेक इंटरनेशनल ओपन का ख़िताब किस टेबल टेनिस खिलाड़ी ने जीता ?
Ans. जी साथियान
कौन आरबीआई के कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त हुए ?
Ans. अजय कुमार
पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का निधन हो गया वह किस देश के पूर्व कप्तान थे ?
Ans. इंग्लैंड
नेपाली एवं राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा में प्रख्यात राजस्थानी लेखक भंवरसिंह सामौर को उनकी किस कृति के लिए पुरस्कृत किया है ?
Ans. संस्कृति री सनातन दीठ
साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा में किस नेपाली लेखक को उनकी कृति 'किरायाको कोख' के लिए पुरस्कृत किया है ?
Ans. शंकर देव ढकाल
किसे सीआईएसएफ की अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया ?
Ans. सुश्री मीना
कहां पर पहला थिएटर खोला जाएगा जो समुद्र तल से 11562 फुट की ऊँचाई पर होगा ?
Ans. लद्दाख
किस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति का तीसरा चरण शुरू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
👌भारत के पूर्व फुटबॉलर और किस वर्ष के रोम ओलंपिक में खेलने वाली अंतिम राष्ट्रीय टीम के सदस्य सैयद शाहिद हकीम का निधन हुआ है ?
Ans. 1960
👌अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और किस देश की नौसेवाओ के बीच 26 अगस्त को मालाबार नौसैनिक अभ्यास आयोजित होगा ?
Ans. जापान
किस मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून के मौसम में खरीफ फसलों के क्षेत्र में कमी आई है ?
Ans. कृषि मंत्रालय
अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की किस महिला खिलाड़ी ने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा ?
Ans. शैली सिंह
किस शहर में भारत के पहले स्मॉग टॉवर का उद्धाटन किये जाने की घोषणा की गयी है ?
Ans. दिल्ली
भारत की किस कार निर्माता कंपनी पर कॉम्पिटिशन कमीशन ने 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ?
Ans. मारुति सुजुकी
कोंकण अभ्यास 2021 इंग्लिश चैनल में INS तबर और किस युद्धपोत के बीच आयोजित किया गया है ?
Ans. HMS वेस्टमिंस
🔰रक्षा
✅भारतीय नौसेना के दो जहाजों, INS रणविजय और INS कोरा, ने 23 अगस्त 2021 को _ में फिलीपीन्स की नौसेना के BRP एंटोनियो लूना जहाज के साथ एक समुद्री साझेदारी अभ्यास किया - पश्चिम फिलीपीन सागर
🔰अंतरराष्ट्रीय
✅______ BRICS देशों के सहयोग से तपेदिक रोगियों पर गंभीर कोविड-19 स्थितियों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए SARS-CoV-2 NGS-BRICS समूह और बहु केंद्रित कार्यक्रम लागू कर रहा है - जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत
✅UNICEF के “बाल जलवायु जोखिम सूचकांक” (CCRI) में भारत का स्थान – 26 वां
✅भारत और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ विमानपत्तन सेवा कर्मचारियों के लिए ‘स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2021’ के प्राप्तकर्ता - केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, बेंगलुरु
✅विश्व में 11,562 फीट की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सिनेमा थियेटर _ में स्थापित किया गया - लेह (लद्दाख)
🔰राष्ट्रीय
✅_____ देश का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है, जो भारत में कुल दुग्ध उत्पादन का 17 प्रतिशत से अधिक का योगदान करता है - उत्तर प्रदेश
✅केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, श्री गिरिराज सिंह ने 'भुवन' के अंतर्गत ____ का शुभारंभ किया, जिससे रिमोट सेंसिंग और जीआईएस आधारित जानकारियों का उपयोग करते हुए नई मनरेगा परिसंपत्तियों की योजना बनाने में सुविधा प्राप्त होगी - "युक्तधारा" भू-स्थानिक योजना पोर्टल
✅23 अगस्त 2021 को, भारत सरकार और _ ने बेंगलुरु में मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 500 दसलाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए - एशियाई विकास बैंक (ADB)
✅_________ को ‘विश्व जल शिखर सम्मेलन 2021’ में जल संरक्षण के लिए प्रतिष्ठित ‘वैश्विक जल पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया - राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान (NDRI), करनाल, हरियाणा
✅एनर्जी एण्ड एनवायरनमेंट फाउंडेशन द्वारा 21 अगस्त और 23 अगस्त 2021 के दौरान ____ में ‘विश्व जल शिखर सम्मेलन 2021’ का आयोजन किया गया - नई दिल्ली
🔰व्यक्ति विशेष
✅'मॉन्क इन ए मर्क' इस पुस्तक के लेखक - (स्वर्गीय) डॉ. अशोक पानगरीया
✅23 अगस्त 2021 से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में नए सचिव - श्री अपूर्व चंद्रा
✅मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021 - जोया अफरोज
✅विश्व शांति संगठन (World Organization for Peace) द्वारा नवनियुक्त 'शांति दूत' - पॉलिना हंट (चिली अभिनेत्री)
✅'मोहरा' इस पुस्तक के लेखक - डॉ देव कन्या ठाकुर
🔰क्रीडा
✅भारतीय __ ने नैरोबी में ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप’ में महिलाओं की लंबी कूद प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता - शैली सिंह (स्वर्ण विजेता: स्वीडन की माजा अस्काग)
🔰ज्ञान-विज्ञान
✅चीन में खोजी गयी नई होमिनिड प्रजाति, संभवत: होमो सेपियन्स की एक समानांतर और समसामयिक प्रजाति है, जिसके लगभग चौकोर आंखें, मोटी भौंह लकीरें, चौडा मुंह और बड़े दांत थे तथा 138,000-309,000 वर्ष पहले चीन में रहते थे - होमो लोंगी
✅_______ ने “नियोबोल्ट” नामक भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन विकसित किया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M)
✅वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए भारत में पहला स्मॉग टॉवर ____ में बनाया गया - दिल्ली
✅_____ के शोधकर्ताओं ने थर्मोकोल या इक्स्पैन्डेड पॉलीस्टाइनिन का उपयोग करके भूकंप प्रतिरोधी भवन का निर्माण किया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
🔰सामान्य ज्ञान
✅अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कुछ संकटपूर्ण रसायनों और कीटनाशकों के लिए पूर्व सूचित सहमति प्रक्रिया विषयक रॉटरडैम सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 10 सितंबर 1998; प्रभावी: 24 फरवरी 2004
✅सतत कार्बनिक प्रदूषक विषयक स्टॉकहोम सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 22 मई 2001; प्रभावी: 17 मई 2004
✅पारा विषयक मिनमाटा सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 10 अक्टूबर 2013; प्रभावी: 16 अगस्त 2017
✅सर्वाधिकार रॉयल्टी के दोहरे कराधान से बचने के लिए बहुपक्षीय सम्मेलन का स्वीकार - 13 दिसंबर 1979
👍 सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण स्मरणीय प्रश्न
🌀हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है?
✅क्वाण्टोसोम .
🌀न्यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है?
✅त्वरण (Acceleration) का .
🌀‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है?
✅आयोडीन की कमी के कारण .
🌀वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
✅विषाणुओं (Virus) का .
🌀विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है?
✅ एस्कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid) .
🌀सामान्य व्यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्त दाब कितना होता है?
✅80 मिमि पारे के .
🌀श्वेत प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है?
✅बैंगनी रंग का
🌀कैलोमल क्या होता है?
✅मरक्यूरस क्लोराइड (Hg2CI2) .
🌀सिन्दूर का रासायनिक नाम है?
✅ मरक्युरिक सल्फाइड (Hgs) .
🌀‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है?
✅ प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स .
🌀पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्जाइम है?
✅ ट्रिप्सिन एन्जाइम .
🌀आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है?
✅पेप्सिन एन्जाइम .
🌀‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है?
✅ ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे
विशेष परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
No comments:
Post a Comment