/ NATIONAL PARK -राष्ट्रीय उद्यान , ऐसा उद्यान जो किसी की प्रशासन या संस्था के द्वारा औपचारिक रूप से संरक्षण प्राप्त हो उद्यान कहलाता है। उद्यान में शिकार एवं चराई पूरी तरह से निषिद्ध है इसमें मानव गतिविधियों पूरी तरह से प्रतिबंधित है ।
"देश में आज उद्यानों की संख्या 104 है ।
अभ्यारण = अभय +अरण्य , अभय ,यानी बिना डर के अरण्य, या वन, किसी संस्था के द्वारा संचालन या सरकार के द्वारा सुरक्षित ,पक्षी विहार या पशु विहार जिसमें पशु पक्षी बिना डर के बन में वितरिन करता हो अभ्यारण कहलाता है ।इसके कुछ निश्चित नियम होते हैं जिसका उद्देश्य है ।पशु-पक्षी वन संपदा को सुरक्षित करना उनका विकास अनुसंधान मे उस क्षेत्र को मदद करना। इस क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव पशु बिहार स्थापित किया है ।मानव के विस्तार से कुछ पशु पक्षी विलुप्त होने के कगार पर हैं इस गंभीर संकट में पड़े हुए प्राणियों को सुरक्षा प्रदान करना एवं उन्हें बचाए रखना है ।भारत में 500 से अधिक अभ्यारण है जिसमें कुछ वन जीव अभ्यारण संरक्षण हेतु राष्ट्रीय महत्त्व रखते ।
" विश्व का पहला राष्ट्रीय उद्यान - येलो स्टोन नेशनल उद्यान
" भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान - हेली नेशनल पार्क वर्तमान नाम (जिम कॉर्बेट) उत्तराखंड
भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा पार्क- छत्तीसगढ़
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राष्ट्रीय पार्क -साउथ बटन आयरलैंड( अंडमान और निकोबार दीप )समूह में स्थित है
आदर्श प्राकृतिक निवास _-भारत
साइबेरियन सारस केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान( राजस्थान)
पक्षियों का स्वर्ग केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान
( राजस्थान)
एशियाई बब्बर शेर गिर अभ्यारण( गुजरात)
एशियाई शेरों का घर गिर अभ्यारण (गुजरात)
दुर्लभ सफेद बाघ नंदनकानन (उड़ीसा)
हंगुल मृग दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान (जम्मू -कश्मीर)
एक सींग वाला गैंडा काजीरंगा उद्यान (असम)
जंगली गधों का अभ्यारण जंगली गधों का अभ्यारण (गुजरात)
भारतीय सारंग मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान(राजस्थान)
चिकारा मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान (राजस्थान
पेलिकन व समुद्री पक्षी के लिए केलामेरु पक्षी अभ्यारण ( आंध्र प्रदेश)
लाइक एवं शेयर करना ना भूले करे ।
No comments:
Post a Comment