Monday 4 July 2022

Agnivir yojna vacancy 2022


    अग्निवीर योजना पंजीकरण              एवं योग्यताएं

अग्निवीर  योजना के तहत भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती का नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।अग्नि वीरो की नियुक्ति टेक्नीशियन, क्लर्क, जनरल ड्यूटी, मर्चेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

अगस्त महीने की दूसरी हफ्ते में भारतीय सेना में पहले चरण के लिए 25000 रिक्तियां अगिन वीरों की भर्ती के लिए देशभर में 80 स्थलों से निकाले जाएंगे ।

सफल उम्मीदवार 16 अक्टूबर होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होंगे ।जो लगभग दिसंबर  महीने तक 25000 अग्निवरको  अंतिम रूप से प्रशिक्षण के लिए भेजे जाएंगे

भर्ती की प्रक्रिया भारत के सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश ,विशेषकर नागालैंड रेजीमेंट से भी  होगा ।


अग्निवीर के लिए निम्न योग्यता

अग्निवीर जीडी दसवीं कक्षा में कम से कम 45% के साथ पास होना चाहिए जिसमें प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक होना अनिवार्य है।


अग्निवीर टेक्निकल पास के लिए फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स और इंग्लिश में 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है।


अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर की नौकरी के लिए 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की हो तथा अंग्रेजी और गणित में कम से कम 50% ग्रेड आवश्यक है।


दसवीं और आठवीं के उम्मीदवारों के लिए अग्नि वीर ट्रेड्समैन की अलग-अलग भर्ती होगी आवेदक को सभी विषयों में 33% अंक प्राप्त होनी चाहिए ।


सभी नौकरियों के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष होगा ।


सभी नौकरियों के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष है ।


Note :-ध्यान रहे कि इस वर्ष 2022 -23 के लिए आयु सीमा केवल 23 वर्ष है यह छूट सिर्फ एक बार के लिए दी गई है अगले वर्ष से अधिकतम आयु 21 वर्ष होगा  ।


अग्नि वीर सेना भर्ती रैली के लिए पंजीकरण 1 जुलाई 2022 से शुरू होगा ।


संगठित भर्ती रैली दूसरे सप्ताह अगस्त 2022


प्रथम बैच की लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक दूसरे बैच के लिए लिखित परीक्षा देना जनवरी 2023


दूसरा बैच प्रशिक्षण केंद्र का पालन करेगा फरवरी 2023


अग्निवीर का पहला बैच का प्रशिक्षण के बाद यूनिट को रिपोर्ट करेगा जुलाई 2023


अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Agnivir yojna vacancy 2022

Major straits of the world  


No comments:

Post a Comment