Tuesday 9 November 2021

Chhath puja


 Chhath puja :छठ पूजा


छठ पूजाchhath puja : यह एक महापर्व जो दीपावली के बीत जाने के बाद मनाया जाने वाला पर्व है । इसका उल्लेख रामायण और महाभारत में भी किया गया । ईश्वर छठ पूजा  दिनांक 20 नवंबर 2020 को मनाया जा रहा है । हिंदू पंचांग शक संवत के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष पषठी  तिथि को  मनाया जाता है । यह मूल रूप से पूजा सूर्य भगवान को समर्पित है । सूर्य उपासना का यह अनुपम लोक पर्व मुख्य रूप से उतर भारत, ( बिहार झारखंड नेपाल के तराई क्षेत्रों ) में मनाए जाने वाला एक महान पर्व एवं उनकी महान संस्कृति है।  यह पर्व बिहार में बड़े ही धूमधाम के , भारत के साथ विश्व भर में प्रचलित हो गया है । यह सूर्य, ऊष्मा  ,जलवायु ,और उसकी वहन  छठी मैया को समर्पित त्यौहार है । पृथ्वी के जीवन मे देवताओं को बहाल करने के लिए कुछ शुभकामनाएं देने का अनुरोध करने वाला एवं सर्व कामना पूर्ति का यह महापर्व है।

 इस तरह इस पर्व में आमतौर पर महिलाओं के साथ पुरुष भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं और इस उत्सव का पालन करते हैं ।इसमें भक्तजन नदी के किनारों  पर डूबते हुए सूरज एवं सुबह में उगते हुए सूर्य के सामने लंबे समय तक पानी में खड़ा होना और प्रार्थना के साथ अर्धय  देना शामिल है। यह 4 दिनों तक चलने वाला पर्व है । इसमें पवित्र स्नान , उपवास के दौरान (पीने के पानी, भोजन )जो व्रत करते हैं, उनसे दूर रहते हैं । यह पर्व बिहार की वैदिक आर्य संस्कृति की छोटी सी झलक दिखाती है। यह पूजा वैदिक संस्कृति की पहचान के साथ आर्यों की परंपरागत बिहार में मनाए जाने वाला महापर्व है।  कुछ जगहों पर इस पर्व को इस्लाम सहित अन्य धर्मालंबन के लोग भी मनाते देखे जाते हैं। इस महापर्व पर सरकारी गैर सरकारी ऑफिस का कामकाज अवकाश पर रहती हैं। इस वर्ष छठ पूजा के अवसर पर आप सभी देशवासियों को हमारी तरफ से ढेरों सारी शुभकामनाएं।


छठ पूजा के बारे में कुछ अभी अपवित्र बोला तु नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर ।

Chhath puja 2020

No comments:

Post a Comment