Thursday 30 September 2021

Invention and inventor 's name

  उपकरण का नाम - खोज कर्ता - देश 


01 इलेक्ट्रान - एम० जे० थॉमसन - इंगलैंड


02 प्रोट्रान - गोल्डस्टीन 


03 प्रोटोन - ई. रदरफोर्ड - इंग्लैंड


04 न्युट्रान - जेम्स चैडविक - इंग्लैंड


05 साइक्लोट्रान - लारेन्स - अमेरिका


06 यूरेनियम - मार्टिन क्लाप्रोथ - जर्मनी


07 नाभिक - रदरफोर्ड


08 नाभिकीय रिएक्टर - एनरिको फर्मी


09 ओजोन - क्रिश्चियन शोनबीन - जर्मनी


10 साइकिल - जॉन के. मैकमिलन - स्कॉटलैण्ड


11 साइकिल टायर - जॉन डनलप - ब्रिटेन


12 मोटरसाइकिल - जी डैमलर - जर्मनी


13 स्कूटर - जी. ब्राडशा - ब्रिटेन


14 परमाणु संख्या - हेनरी मोसले - इंग्लैंड


15 परमाणु सिद्धान्त - जान डाल्टन - इंग्लैंड


16 परमाणु बम - ऑटो हान - इंगलैंड


17 परमाणु संरचना - नील बोहर व रदरफोर्ड -


18 रेडियो टेलीग्राफी-डेविड एडवर्ड ह्यूज - ब्रिटेन


19 रेडियो टेलीग्राफी - जी. मारकोनी - इटली


20 रेडियो धर्मिता - एंटोइन बैक्वेरल - फ्रांस


21 रेडियो सक्रियता - हेनरी बेकरल


22 रेडियम - मैरी क्यूरी और पोयरी - फ्रांस


23 डायनामाइट - अल्फ्रेड नोबेल


24 पी. एच. स्केल - एस. पी. सोरेन्सन


25 हाइड्रोजन - हैनरी केवेन्डिश - इंग्लैंड


26 नाइट्रोजन - डनियल रदर फोर्ड - इंगलैंड


27 प्लूटोनियम - जी. टी. सीबोर्ग - अमेरिका


28 मैग्नीशियम - एस. हम्फ्री डेवी - इंग्लैंड


29 फोटोग्राफी (धातु में) - एल. डेंग्यूरे, जे. निप्से


30 फोटोग्राफी (कागज) -डब्ल्यू. फॉक्स टालबोट


31 फोटोग्राफी (फ़िल्म ) -जॉन कार्बट - अमेरिका


32 ऑक्सीजन - कार्ल विल्हेम श्ली, जोजेफ प्रीस्टली - स्वीडन (यूनाइटेड किंगडम)


33 अक्रिय गैस ऑर्गन - रैमज़े और रैले


34 थोरियम - बर्जीलियस


35 टेलीविजन(मैकेनिकल) - जॉनलॉगी बेयर्ड - इंग्लैंड(ब्रिटेन)


36 टेलीविजन(इलेक्ट्रानिक)- पी. टी. फार्न्सबर्थ- अमेरिका


37 बैरोमीटर - इवेंजलिस्ता टौरसेली - इटली


38 रेल इंजन- जार्ज स्टीफेंसन- युनाइटेड किंगडम


39 भाप इंजन (कंडेंसर) - जेम्स वॉट - स्कॉटलैंड


40 भाप इंजन (पिस्टन) - धाम न्यूकोमेन - ब्रिटेन


41 डीजल इंजन - रुडॉल्फ कार्ल डीजल - जर्मनी


42 लोकोमोटिव रेल - रिचर्ड ट्रेकिथिक - ब्रिटेन


43 जेट इंजन - सर फ्रैंक व्हिटले - इंगलैंड( ब्रिटेन



कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति


1. ब्रह्मा समाज – राजाराममोहन राय


2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती


3. प्रार्थना समाज – आत्माराम पांडुरंग


4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर


5. भक्ति आंदोलन – रामानुज


6. सिख धर्म – गुरु नानक


7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध


8. जैन धर्म – महावीर स्वामी


9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब


10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट


11. शक सम्वत – कनिष्क


12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य


13. न्याय दर्शन – गौतम


14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद


15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल


16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली


17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी


18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद



19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त


20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह


21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर


22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का


23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक


24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक


25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी


26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी


27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस


28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे


29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट


30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु


31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल


32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी


33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव



34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल


35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना


36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी


37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष


38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन


39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ


40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर


41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन


42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा



43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी


44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी


45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय


46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला


47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी


48. सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत 


🖥 कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान 🖥



■कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।



■आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।



■कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।



■भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।



■सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।



■भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।



■इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।



■कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।



■भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।



■कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।



■कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।



■IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।



■IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।



■WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।



■LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।



■WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।



■RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।



■ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।



■CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।



■VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।



■HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।


■HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।



■ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।



■CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।



■CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।



■COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।



■DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।



■E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।



■FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।



■कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।



■मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।



■स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।



■चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।



■बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।



■फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।



■कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।



■आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।



■कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।



■मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।



■कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।



■कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।



■कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।



■हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।



◾️ 8 बिट = 1 बाइट

◾️ 1024 बाइट = 1 किलो बाइट

◾️ 1024 किलो बाइट = 1 MB

◾️ 1024 MB = 1 GB



■IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।



■कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।



■कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।



■DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।



■माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।



■परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।



■इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।



■उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।



■अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।



■परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।



■उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।



■उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।



■फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।



■मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।



■हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।



■कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड ।



■असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है ।


      . ♤♤♤♤♤♤♤♤♤♤♤


Jobs:--

बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बंपर बहाली स्वास्थ्य विभाग एवं बिहार सरकार में अधिकारी बनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...


Government jobs



10th कक्षा के Geography पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

10th class Geography



स्वास्थ्य संबंधी अध्ययन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.....

Health care

उच्च शिक्षा संस्थान  मे नामांकन तिथि जानने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

Education, Admission



No comments:

Post a Comment