Wednesday, 8 September 2021

IMPORTANT UNITS

 *📚✍️ विज्ञान ✍️📚*

         मात्रक और ईकाई 


Q. शक्ति का मात्रक है?– वाट

━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. बल का मात्रक है?- न्यूटन

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. कार्य का मात्रक है?– जूल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.चालक की वैधुत प्रतिरोधकता की मात्रक है?– ओम मीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. प्रकाश वर्ष इकाई है?– दूरी का

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. परकाश वर्ष है?- वह दूरी, जो प्रकाश 1 वर्ष में तय करता है|

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है?– 3.25 प्रकाश वर्ष

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. पारसेक मात्रक है?- दूरी की


Q. एंपियर मापने की इकाई है?– current

━━━━━━━━━━━━━━━━━━



Q.त्वरण का मात्रक है?– मीटर प्रति सेकंड स्क्वायर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. आवेश का मात्रक है?– न्यूटन सेकंड

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.उष्मा का मात्रक है? – कैलोरी

━━━━━━━━━━━━━━━━━━. 

Q. समुद्री जहाज की गति मापी जाती है?– नॉट

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. नौसंचालन का मात्रक है?-- नॉटिकल मील

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. विभवांतर का मात्रक है?-- वोल्ट

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. प्रकाश  के तरंगधैर्य का मात्रक है ?– Angastram

━-━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं?--746

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. ऊर्जा का मात्रक है?– जूल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. दाब का मात्रक है?- पास्कल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.उच्च वेग को प्रदर्शित करता है?--– मैक(mach)

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q . ध्वनि की प्रबलता की मात्रक है?--– डेसीबल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.  शक्ति की इकाई है?-- अश्वशक्ति(हॉर्स पॉवर)

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.  नौसंचालन में दूरी की इकाई है?---– समुद्री मील

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.क्यूसेक  में मापा जाता है?--- – जल का बहाव

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. ओजोन परत की ऊंचाई मापी जाती है?-- dabson(डॉबसन)

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए यंत्र का प्रयोग करते हैं?---– सोनार

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. नौसंचालाको द्वारा प्रयोग में लाया जाता है?---– सोनार

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. ध्वनि की तीव्रता मापने वाले यंत्र हैं?---ऑडियो मीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. वायु की चाल मापने वाला यंत्र है?--- एनीमोमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━


Q.विधुत प्रतिरोध का मात्रक है?'---– ओम

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. विधुत आवेश का मात्रक है  ?------कूलाम


━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.करेंट का मात्रक है?---– एम्पिएर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. लम्बाई की न्यूनतम इकाई है?---- फर्मिमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. भूकम्प  की तीव्रता मापी जाती है?---- रिक्टर पैमाने पर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. डॉबसन  इकाई का प्रयोग  जाता है?-- – ओजोन परत की मोटाई मापने में

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यन्त्र है?----ऑडियोमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. पईरोमीटर मापन में प्रयोग होता है?----उच्च ताप

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. मनोमीटर के द्वारा माप की जाती है?--- – गैसों के दाब

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. दाब मापने हेतु प्रयोग की जाती है ?----– बैरोमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. अमीटर प्रयोग की जाती है?----- – करंट

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. हाइग्रोमीटर मापन में प्रयोग होता है ?---- आर्द्रता

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. रक्त दब मापने के यन्त्र है? ------ स्फिग्मोमैनोमीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए प्रयोग की जाती है? – लक्समीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.सिस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है?--- भूकंप

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q.रनगेज का प्रयोग होता है ?---– वर्षामापी के लिए

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. मात्रकों का अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू हुआ?---– 1971

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. एस आई पद्धति में लेंस की शक्ति का मात्रक है?---– डायोप्टर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. लयूमेन मात्रक है?----- ज्योति फ्लक्स का

━━━━━━━━━━━━━━━━

━━

Q. कडेला मात्रक है?----– ज्योति तीव्रता का

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Q. रडियोऐक्टिव धर्मिता का मात्रक है?----- क्यूरी

__________________________________________

Q.  “नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा”

कहाँ पर स्थित है?

उत्तर कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

____________________________________

Q.  भारत में पहली किस ” लौह और इस्पात” कंपनी की स्थापना की गई थी?

उत्तर टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO)

_______________________________________

Q.  “सुप्रीम कोर्ट” की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?

उत्तर जस्टिस फातिमा बीवी

________________________________________

Q.  राजस्थान में निम्न में से कौन सा नृत्य किया जाता है?

उत्तर घूमर

__________________________________________

Q.  मेगास्थनीज द्वारा लिखित पुस्तक का नाम बताइए क्या हैं?

उत्तर इंडिका


_________________________________________

Q.  हाल ही में किस देश ने “समान लेंगिक विवाह” को कानूनी घोषित किया?

उत्तर क्रोएशिया

____________________________________________

Q. चुनाव में “NOTA” विकल्प कब से प्रारम्भ किया गया था –

उत्तर NOTA विकल्प का इस्तेमाल पहली बार 2013 में

_________________________________^_^^^^^^^^^^^^

Q. निम्न में से एक विषम शब्द हैं –

कानपुर, चंडीगढ़, शिलांग, गांधी नगर

उत्तर कानपुर

_________________________________________

Q.  “NITI Aayog” को किसके स्थान पर प्रारम्भ दिया गया था –

उत्तर योजना आयोग

____________________________________________

Q.  स्पैन का सर्वश्रेष्ठ क्ले कोर्ट टेनिस खिलाड़ी कौन है?

उत्तर राफेल नडाल

________________________________________

Q.  निम्न में से कौन सी एक गैर धातु वस्तु की विशेषता नहीं है?

उत्तर कंडक्टर

____________________________________

Q.  मणिपुर के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसे “राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?

उत्तर एम सी मैरी कॉम

__________________________________

Q.  कौन से एक रक्त का कार्य नहीं है?

उत्तर मस्तिष्क को जानकारी संवाद करने के लिए

______________________________________

Q.  भारत का कौन सा राज्य अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक है?

उत्तर महाराष्ट्र

_______________________________

Q.  भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है?

उत्तर गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन

______€________________________________

Q. भारत में समोच्च खेती का उपयोग क्यों किया जाता है?

उत्तर अधिक मिट्टी की उर्वरता और ढलान संरक्षण के लिए

______________________________________




Q.  स्वच्छ भारत के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया था?

उत्तर स्वच्छ भारत मिशन

_______________________________________

Q. पैसे के बिना वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को कहा जाता है –

उत्तर वस्तु विनिमय प्रणाली

______________________


Q.  “सिंधु घाटी सभ्यता” के किस स्थल पर सबसे पहले खुदाई हुई थी?

उत्तर हड़प्पा,

______________

Q.  वायु की उपस्थिति में सल्फाइड अयस्क को उच्च तापमान पर गर्म करने की प्रक्रिया को कहा जाता है –

उत्तर Roasting ( भूनना)

______________________

Q.  किस भारतीय शहर को “पूर्व का स्कॉटलैंड” कहा जाता है?

उत्तर शिलांग

______________

Q.  भारत के अंतिमगवर्नर जनरल और पहले वाइसराय कौन थे?

उत्तर लॉर्ड कैनिंग

_______________

Q. 27 “UNO” के वर्तमान महासचिव कौन हैं?

उत्तर एंटोनियो गुतेरस 

_________________

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Important question Answer

World plaieau and plain

Indian who Got Nobel prize

Air striker dron


1 comment: