भारतीय संविधान के अनुच्छेद 366( 25) के अनुसार अनुसूचित जनजातियां को कहते हैं ।जो संविधान की अनुच्छेद 342 के तहत अधिसूचित किए जाते हैं ।भारत की अनुसूचित जनजातियां ,उनकी वेशभूषा, विभिन्न प्रकार के आवास ,उनका आधार ,को बनाया गया है।" जनजातीय क्षेत्र देश के विभिन्न राज्यों में फैला है ऐसे क्षेत्रों का नाम सात भागों में बांटकर अध्ययन किया गया।
"सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाले राज्य मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और उड़ीसा
"भारत में अनुसूचित जनजातियों का जनसंख्या पूरे जनसंख्या का 8॰6 % है।
"भारत की जनगणना के मुताबिक वर्ष 2011 में भारत की सबसे बड़ी जनजाति समूह भील है पर यह आंकड़ा पूर्वर्ती जनगणना में गोंड था।
"थारू जनजाति उत्तराखंड में निवास करते हैं यह जनजाति दीपावली को शोक पर्व के रूप में मनाते हैं।
" जौनसारी जनजाति यह उत्तराखंड में स्थाई निवास करती है एवं कृषक जनजाति है इसमें बहुपति विवाह प्रथा प्रचलित है
" राजी यह जनजाति उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में पाई जाती है। इन्हें वनरोत भी कहा जाता है ।इनका धर्म हिंदू है यह जनजाति झूमिंग प्रथा कृषि से प्रचलित है जो झूम की खेती के नाम से भी जाना है।
" गोंड जनजाति गोंडवाना लैंड के मूलनिवासी यह जनजाति का विस्तार लगभग कई राज्यों में है ।झारखंड पश्चिम बंगाल बिहार महाराष्ट्र आंध्र गुजरात कर्नाटक उड़ीसा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ यह लोग मुक्ता मछली पकड़ना एवं आखेट खेलने पर निर्भर स्थानांतरण खेती भी करते हैं । गोंड लोग कम वस्त्र धारण करते हैं परंतु महिलाएं आभूषण का शौक रखती है। पशु बलि इनकी महत्वपूर्ण प्रथा है । यह जनजाति उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति समूह है ।
" संथाल जनजाति यह त्रिपुरा झारखंड उड़ीसा पश्चिम बंगाल में निवास करते हैं ।इनकी रचना द्रविड़ लोगों से मिलती जुलती है इनका मुख भोजन 'चावल ,है।
"टोडा यह नीलगिरी की पहाड़ियों में निवास करते हैं। इन लोगों का मानना है कि आर्यों के वंशज के हैं ।इनका व्यवसाय मुक्ता पशुओं को चराना है यह जनजाति बहुपति विवाह प्रथा प्रचलित है।
" जारवा जनजाति अंडमान निकोबार दीप समूह में निवास करती है ।इनके मानवीय गतिविधियों के लिए अवरुद्ध घोषित कर दिया गया यह जनजाति आज भी वास्तविक जीवन से परे हैं ।इनको किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं है।
"सोमपेन यह जनजाति भिंड में निकोबार दीप समूह में पाई जाती है ।यह उत्तरी सेंटिनल द्वीप में निवास करते हैं।
"नागा जनजाति यह झूमिंग कृषि करते हैं ।अधिकांशत यह आज भी नग्न अवस्था में पाए जाते हैं।
महत्वपूर्ण जनजातियां
"भारत देश में सर्वाधिक जनजाति प्रतिशत जनसंख्या वाला राज्य मिजोरम 94% है।
"जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति - भील
"अनुसूचित जनजाति देश की कुल आबादी का 8॰6 % जनसंख्या है ।
लाइक कमेंट एवं शेयर करना ना भूले
No comments:
Post a Comment